
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस ने हरिद्वार से प्रयागराज कुंभ मेले में भेजी जा रही आठ लाख रुपये की चरस तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए एक नौंवी पास तस्कर को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत हरिद्वार पुलिस की एएनटीएफ टीम और सिडकुल थाने की पुलिस की ये कामयाबी मिली है।

आरोपी से पूछताछ में नशे के कई सप्लायरों और बड़े खरीदारों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने एएनटीएफ प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह और सब इंस्पेक्टर रंजीत तोमर समेत पूरी पुलिस टीम को शाबाशी दी है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधेबाजों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिले की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के अलावा सभी थाना कोतवाली प्रभारी को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

टीम प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रंजीत तोमर की टीम ने सिडकुल पुलिस के साथ मिलकर रावली महदूद टीन मार्केट के पास से एक संदिग्ध को पकड़ लिया। उसके कब्जे से 4.164 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम डिंपल पाल पुत्र कदम सिंह निवासी मुल्की नगर सिडकुल हरिद्वार बताया। उससे पूछताछ में सामने आया कि चरस की ये खेप कुंभ मेला प्रयागराज उत्तर प्रदेश ले जाकर बेची जानी थी। पूछताछ में कई और नाम भी सामने आए हैं जल्दी उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।
पूछताछ में सामने आया कि 9th पास तस्कर घर की खराब आर्थिक स्थिति व दो बच्चों की जिम्मेदारी सर पर होने व ज्यादा मुनाफे के लालच के कारण नशा सामग्री के तस्करी के काले धंधे में उतरा था तथा वर्तमान में मुल्की नगर रावली महदूद में रह रहा था।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने टीम को शाबाशी देते हुए बताया कि नारकोटिक्स सेल की टीम लगातार नशे के सौदागरों पर शिकंजा करते हुए बड़े खुलासे कर रही है। इसके लिए उन्होंने इंस्पेक्टर विजय सिंह और उप निरीक्षक रंजीत तोमर की पीठ थपथपाई।

————————————
थाना सिड़कुल टीम…..
1- उप निरीक्षक मनीषा नेगी
2- कांस्टेबल अजय राज
3- कांस्टेबल कुलदीप डिमरी
————————————
A.N.T.F. हरिद्वार…..
1- निरीक्षक विजय सिंह (प्रभारी)
2- उप निरीक्षक रंजीत तोमर
3- हेड कांस्टेबल राजवर्धन
4- हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार
5- कांस्टेबल सत्येंद्र चौधरी