
पंच👊नामा-खानपुर: विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही चुनावी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जान फूंक रहे हैं।खानपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी चौ. रविन्द्र पनियाला चुनावी मैदान में मजबूती के साथ डटे हुए हैं। लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और बैठकों के जरिए स्थानीय लोगों से वोट की अपील की जा रही है। रविन्द्र बसपा के बैनर पर जनता के बीच हैं, जहां एक तरफ अपनी बिरादरी में रविन्द्र मजबूत पकड़ रखते हैं तो वहीं अन्य बिरादरियों में भी अपनी खासी पहचान रखते हैं। ऐसे में सभी वर्गों का खुलेतौर पर समर्थन रविन्द्र हो हासिल हो रहा हैं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में रविन्द्र का काफिला जनसंपर्क कर रहा है और जनता को पार्टी की नीतियों से अवगत करा रहा है। रविन्द्र के समर्थन में बड़े धड़े भी खुलकर सामने आचुके है जिसके चलते विरोधी खेमो में खूब खलबली मची हुई है। अपनी मेहनत में चौधरी ब्रदर्स किसी तरह की कोई कमी छोड़ना नही चाहते। दिन-रात घर-घर जाकर वोट की अपील की जा रही है।