“हजारा ग्रांट में आयोजित चौपाल, ग्रामीणों ने ली नशा मुक्ति की शपथ..
ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत पुलिस ने किया जागरूक, एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ़्री देवभूमि मिशन 2025 और नशा मुक्त शहर–नशा मुक्त गांव, जिंदगी को हां–नशे को ना अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार को ग्राम हजारा ग्रांट में चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर व थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
चौपाल के दौरान थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी और स्पष्ट किया कि नशे के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों को चेताया गया कि यदि कोई व्यक्ति नशा कारोबारियों की मदद करता पाया गया तो उसके खिलाफ भी वैसी ही कार्रवाई की जाएगी जैसी नशा कारोबारियों के खिलाफ होती है।
पुलिस ने ग्रामीणों से नशा बेचने वालों की सूचना देने और नशे की गिरफ्त में आए व्यक्तियों की काउंसलिंग कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया।
कार्यक्रम में “जिंदगी को हां, नशे को ना” की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा और यातायात सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस मौके पर नशा मुक्त वाहिनी की पूरी टीम मौजूद रही और लोगों से नशा मुक्त समाज की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की गई।