
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: एक नाबालिग छात्रा को उसके ही स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र कनखल क्षेत्र के होटल में ले गया। आरोप है कि उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जिससे छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।

परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, छात्रा की हालत में सुधार आने पर होटल का पता चल पाएगा। नाबालिग को कमरा देने पर पुलिस होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
—————————————-
“12वीं में पढ़ती है छात्रा…..

कनखल क्षेत्र के एक स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा की अपने स्कूल के छात्र से जान पहचान थी। आरोप है कि वह नाबालिग छात्रा को किसी बहाने से अपने साथ होटल में ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

आरोप है कि छात्रा ने विरोध किया तो उसे अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। किसी तरह छात्रा अपने घर पहुंची तो तबीयत बिगड़ गई। तब परिजनों ने छात्रा को कनखल के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

जगजीतपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र तोमर ने बताया कि आरोपी छात्र के खिलाफ पोक्सो, दुष्कर्म समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा नाबालिग है, लेकिन छात्र बालिग है या नाबालिग अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है, होटल की जानकारी भी जुटाई जा रही है।