
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जमीन बेचने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाला शातिर नटवरलाल आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कई लोगों को अपना शिकार बना चुका यह आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली रानीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रानीपुर और ज्वालापुर थानों में धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि चेक बाउंस के मामले में वह न्यायालय से भी वांछित था।
मामला आठ मार्च 2024 का है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी प्रमोद की तहरीर पर रानीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि संजय कुमार और उसके साथियों ने जमीन दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपये हड़प लिए। रकम मांगने पर आरोपी घर में घुस आए, मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी।
जांच में सामने आया कि संजय कुमार आदतन ठग है। जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर वह कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। रानीपुर के अलावा ज्वालापुर थाने में भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इसके बावजूद वह लंबे समय तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बना रहा।
आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चेक बाउंस का मामला भी विचाराधीन है। इसी मामले में वारंट जारी होने के बाद पुलिस ने सुरागरसी तेज की। 13 जनवरी 2026 को मुखबिर की सूचना पर पीएसी रोड स्थित शनिदेव मंदिर के पास उसके ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसके अन्य साथियों और ठगी के मामलों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी….
संजय कुमार पुत्र अजीत सिंह
निवासी: पीएसी रोड, टिहरी विस्थापित कॉलोनी, रानीपुर
उम्र: 40 वर्ष
पुलिस टीम…..
शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
एसएसआई नितिन चौहान
उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल
कांस्टेबल सुमित जुयाल व
रविंद्र बिष्ट



