“आपदा की घड़ी में जनता के बीच पहुँचे मुख्यमंत्री धामी, ट्रैक्टर से किया जलमग्न गांवों का दौरा..
लक्सर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में, स्थलीय निरीक्षण कर दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हालात का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को हरिद्वार जनपद के लक्सर पहुँचे।
कठिन परिस्थितियों को नज़रअंदाज़ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ट्रैक्टर के माध्यम से जलमग्न व ग्रामीण इलाकों तक पहुँचे और स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित परिवारों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और भरोसा दिलाया कि सरकार संकट की इस घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़ी है।मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में गति लाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों की सुरक्षा, आवास, भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा—“राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। हम हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएँगे और बचाव कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। आपदा से प्रभावित प्रत्येक परिवार को सरकार की ओर से यथासंभव मदद दी जाएगी।
दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित गाँवों में जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे पुल और पानी से घिरे घरों का जायज़ा लिया। उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात कर उनकी ज़रूरतों की जानकारी ली और आश्वस्त किया कि राहत कार्यों में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, पानी, दवाइयाँ और स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित हो। जरूरतमंद परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए। किसानों की फसल क्षति का त्वरित आकलन कर शीघ्र मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाए। आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य शिविर लगाकर चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँ।
मुख्यमंत्री धामी के इस दौरे से स्थानीय जनता में सकारात्मक संदेश गया है। लोगों ने सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में मुख्यमंत्री का यह प्रयास हिम्मत बढ़ाने वाला है।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, उपाध्यक्ष आपदा प्रबंधन विनय रोहिला, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, दायित्वधारी मंत्री श्यामवीर सैनी, जयपाल चौहान, ओमप्रकाश जमदग्नि, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, एचआरडीए सचिव मनीष कुमार, एसडीएम लक्सर सौरभ असवाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————————————–इस दौरान लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने गंगा तटबंध पर तीन चैनल गेट का निर्माण और रामपुर रायघटी से गंगासपुर तक बंद से गंगा में डेढ़ सौ मीटर लंबाई की 25 पैचिंग सीमेंटेड बनवाने की मांग की। इसके साथ ही 2023 जुलाई माह में आए भीषण बाढ़ के दौरान मुख्यमंत्री को उनका लक्सर क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित करने और 6 माह का बिजली का बिल माफ करने का वादा याद दिलाते हुए इसे पूरा करने की मांग की। साथ ही लक्सर क्षेत्र को आपदा ग्रस्त घोषित करते हुए दुकानदारों को बाढ़ से नुकसान की भरपाई के लिए भी सहायता से देने की मांग की।