Uncategorized

बच्चा चोर गैंग का पर्दाफाश, दो बच्चे बरामद 9 आरोपी गिरफ्तार..

एसएसपी अजय सिंह के किया खुलासा, अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड़, (देखें वीडियो)..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी, रुड़की: पिरान कलियर क्षेत्र में घर से खेलने के लिए निकले 5 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया, साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही करीब तीन माह पूर्व पिरान कलियर से 6 माह के बच्चे के अपहरण के मामले में भी पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, गैंग से पूछताछ में प्रकाश में आया कि उनके द्वारा 3 बच्चो को बेचा गया है, जिनमे से एक बच्चें को पुलिस ने बरामद कर लिया गया है जबकि दो बच्चों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई है। रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा किया।
————————————
केस नम्बर…1
पिरान कलियर स्थित दरगाह बाबा गुलाम जिलानी के पास से बीती 15 अगस्त को एक 5 वर्षीय बालक हमजा सन्दिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बच्चे के पिता सलमान पुत्र इदरीश निवासी चांदपुर बिजनौर हाल निवासी पिरान कलियर ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद कलियर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की।

फाइल फोटो

सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी पिरान कलियर पहुँचे थे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर व सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी के निर्देशन में पुलिस टीमो का गठन कर बच्चे की बरामदगी के निर्देश दिए थे। पुलिस टीमों ने सैकड़ो सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए टांडा रामपुर उत्तरप्रदेश से 5 वर्षीय हमजा को सकुशल बरामद किया साथ ही 3 आरोपी इकबाल हुसैन पुत्र भूरा अहमद, अनवर अली पुत्र हिकमत अली व कामिल अली पुत्र कासिम अली निवासीगण ग्राम टांडा जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया।
————————————–
केस नम्बर 2….
थाना पिरान कलियर में बीती 29 मई को कलियर निवासी साजिदा ने शिकायत देकर बताया था कि दरगाह परिसर में सोते समय अंजान शख्स ने उसके 6 महीने के बालक आहद का अपहरण कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर एसपी देहात स्वप्न किशोर के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। जांचपड़ताल में सामने आया कि पीड़ित महिला के गर्भकाल के दौरान कथित पति पत्नी अशफाक व नाजिमा समेत एक अन्य महिला सुजाता ने बच्चे की खरीदफरोख्त के लिए पीड़िता से संपर्क किया था, लेकिन पीड़िता ने बच्चें को बेचने से मना कर दिया था। पुलिस टीम ने तीनों सन्धिगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो एक बड़े राज का पर्दाफाश हो गया। पूछताछ में आरोपियों ने 3 बच्चे बेचने की बात कुबूल करते हुए बताया कि उनके द्वारा पिछले वर्ष होली के दौरान एक बच्चे को अमरोहा व दूसरे बच्चे को बिचौलिए साजन के जरिये चिलकाना सहारनपुर बेचा है। वही तीसरे बच्चे के बारे में गैंग से सिलसिलेवार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जानकारी के आधार पर चिलकाना सहारनपुर से एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया साथ ही कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया ये अंतरराज्यीय गैंग है इससे जुड़ी महिला मैरिज ब्यूरो भी चलाती है और निसंतान लोगों को तलाश कर उनको बच्चा बेचते थे। उन्होंने बताया पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चों को सकुशल बरामद करने की है इसके साथ ही पूरे मामले में बारीकी से जांचपड़ताल की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी अशफाक पुत्र रईस, नजमा पत्नी अशफाक निवासी पदार्था थाना पथरी, सुजाता तरंग पाठक निवासी बिजनौर, मोहित कंचल पुत्र नवनीत कंचल निवासी चिलकाना सहारनपुर, अनिल शर्मा उर्फ साजन पुत्र विश्वामित्र निवासी करनाल हरियाणा व नदीम हुसैन पुत्र अनवर हुसैन निवासी ग्राम लापरा यमुनानगर हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है।
————————————-
“पुलिस टीम में….
एस. के. सिंह पुलिस अधीक्षक देहात
पल्लवी त्यागी क्षेत्राधिकारी रुड़की
कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली व पुलिस टीम कलियर थाना
सीआईयू टीम हरिद्वार व रुड़की

विज्ञापन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!