मानव तस्करी के खिलाफ हरिद्वार में निकली बाल सुरक्षा यात्रा, नुक्कड़ नाटक से जागरूकता का संदेश..
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल, जिला जज नरेंद्र दत्त ने किया शुभारंभ..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विश्व मानव तस्करी दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ओर से बाल सुरक्षा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का उद्देश्य बाल तस्करी जैसे गंभीर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करना रहा। यह यात्रा नवोदय नगर चौक से शुरू होकर ग्राम आन्नेकि तक निकाली गई।यात्रा का शुभारंभ जनपद न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार के अध्यक्ष नरेंद्र दत्त ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान उन्होंने मानव तस्करी के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि
यह अपराध सिर्फ अंगों की तस्करी तक सीमित नहीं है, बल्कि बच्चों से जबरन मजदूरी, भीख मंगवाना और यौन शोषण जैसे जघन्य रूप भी ले चुका है। उन्होंने कहा कि इस पर रोकथाम के लिए सशक्त कानून के साथ-साथ समाज की भागीदारी भी जरूरी है।
यात्रा में एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, लोकल पुलिस, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उप श्रम आयुक्त, मुख्य शिक्षा अधिकारी सहित ऑक्सफोर्ड स्कूल, पुलिस मॉडर्न स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। बच्चों ने जगह-जगह नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मानव तस्करी के खिलाफ संदेश दिया।
यात्रा के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पेरा लीगल वॉलंटियर्स और विधि प्रशिक्षुओं ने ‘बचपन बचाओ’ विषय पर नाटक प्रस्तुत कर बाल अधिकारों को लेकर जागरूक किया। जिला चिकित्साधिकारी की ओर से एक मेडिकल टीम एंबुलेंस सहित पूरी यात्रा के दौरान मौजूद रही।
अंत में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व सिविल जज (सीनियर डिवीजन) सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के वंचित व शोषित वर्ग को न्याय दिलाने के साथ-साथ जागरूकता के जरिए अपराधों की रोकथाम के लिए भी सतत कार्य कर रहा है।