बच्चे और गर्भवती महिलाएं करती रही इंतजार, आंगनबाड़ी केंद्र पर सड़ गए अंडे..
महिलाओं ने किया हंगामा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा पर लापरवाही का आरोप..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषाहार के रूप में दिए जाने वाले अंडे समय पर नहीं बंटने पर आंगनबाड़ी केंद्र में रखे-रखे सड़ गए। महिलाओं ने आंगनबाड़ी कार्यकत्री और आशा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है। मामला पथरी क्षेत्र के धनपुरा का है। गांव निवासी समीना, रेहाना, मधु, रेखा, बाला आदि महिलाएं आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों का पोषाहार लेने के लिए पहुंची। आरोप है कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्री महिलाओं को पोषाहार देने में आनाकानी और बहानेबाजी करने लगी। घंटों जहोदोजहद के बाद महिलाओं ने पूर्व प्रधान दिलीप राणा को मौके पर बुला लिया। दिलीप राणा ने आंगनबाड़ी केन्द्र का ताला खुलवाया और महिलाओं के साथ आंगनबाड़ी कक्ष में जाकर देखा कि वहां रखे अंडे सड़े मिले। उनसे बदबू आ रही थी। महिलाओं का आरोप है कि समय पर पोषाहार के अंडे नहीं दिए जाने के कारण वह सड़ गए है। सीडीपीओ वर्षा का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।