हरिद्वार

हरिद्वार में यौन हिंसा पीड़ित बच्चों को मिलेगा न्याय का सहारा, 10 पोक्सो सहायक नियुक्त..

राखी सजवाण और डा. मनु शिवपुरी सहित 10 सामाजिक कार्यकर्ताओं का हुआ चयन..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: जिले में यौन हिंसा के शिकार नाबालिग बच्चों को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन ने 10 पोक्सो सहायकों की नियुक्ति कर दी है। ये सहायक मुकदमे की शुरुआत से लेकर निस्तारण तक पीड़ित और उसके परिवार के साथ खड़े रहेंगे और न्यायिक प्रक्रिया में हर स्तर पर सहयोग करेंगे। इस व्यवस्था से अब पीड़ित परिवारों को कानूनी लड़ाई में मजबूती मिलेगी।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, दिल्ली की गाइडलाइन के तहत यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। बीते 27 जून को जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित समिति ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया था। विशेष पोक्सो कोर्ट के जज की अध्यक्षता में बनी पांच सदस्यीय समिति ने चयन प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया। चयनित सहायकों में प्रमुख रूप से शहर की जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता राखी सजवाण और बेटी बचाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर डा. मनु शिवपुरी का नाम शामिल है। इनके अलावा नीलम मेहता, अशोक कश्यप, प्रशांत चौहान, नोमान साबिर, सीमा चौहान, वैशाली शर्मा, सरिता नौटियाल और हैवाली का चयन किया गया है।
————————————-
समाजसेवा की पहचान बनीं राखी सजवाण……राखी सजवाण लंबे समय से महिला और बाल कल्याण के क्षेत्र में सक्रिय हैं। कई बार उन्होंने बाल उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से जुड़े मामलों में पीड़ितों को कानूनी और मानसिक सहयोग उपलब्ध कराया है। समाज में उनकी भूमिका को देखते हुए समिति ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त पाया।
————————————-
पीड़ितों को नहीं झेलनी पड़ेगी जटिलताएं……जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने बताया कि पोक्सो सहायकों को नियमित वेतन या मानदेय नहीं दिया जाएगा। लेकिन प्रत्येक केस के लिए 20 हजार रुपये की धनराशि चार किश्तों में प्रदान की जाएगी। यह राशि केस के आरंभ से लेकर उसके निस्तारण तक दी जाएगी। भदौरिया ने यह भी बताया कि कई बार पीड़ित परिवार सामाजिक, आर्थिक या मानसिक दबाव के चलते मुकदमे की पैरवी ठीक से नहीं कर पाते। ऐसे में पोक्सो सहायक पीड़ित का मनोबल बढ़ाने के साथ-साथ अदालत में उसका पक्ष भी मजबूती से रखने का कार्य करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!