पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्मपुरी के छात्रों ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत जागरुकता रैली निकालकर नशा मुक्त समाज की अलख जगाई। इस दौरान बच्चों ने बड़ों को शराब, तंबाकू व स्मैक के नशे से सावधान करने के साथ ही मोबाइल के नशे पर भी चिंता जताई। मोबाइल के नशे के कारण बच्चों और बड़ों को रहे नुकसान की जानकारी एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से देते हुए सावधान किया गया।दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करने वाली हरिद्वार की प्रमुख सामाजिक संस्था अभिप्रेरणा फाउंडेशन और पैनासोनिक लाइफ सोल्युशन्स इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 16 और राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बह्मपुरी के छात्र-छात्राओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नशा जागरुकता रैली निकाली। शराब, तम्बाकू, गुटका, ड्रग्स से होने वाले नुकसान गिनाते हुए इससे दूर रहने के उपाय भी बताए। इस दौरान नशे के कारण परिवार व समाज में होने वाले जान-माल की हानि को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया। वहीं, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, ब्रह्मपुरी के छात्रों ने मोबाइल फ़ोन के नशे पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें बच्चो के साथ साथ माता-पिता पर भी मोबाइल फ़ोन के नशे की लत दिखाते हुए दुष्प्रभाव कम करने की जानकारी दी। कार्यक्रम में कक्षा चार और पांच के छात्रों के साथ दोनों स्कूल की प्रधानाचार्या अनामिका श्रीवास्तव, गीतांजलि शर्मा, नीरज शर्मा, शशि, सीमा ठाकुर, ममता, राखी गुल, मोनिका शर्मा, सुशीला तेजयान और अमित वर्मा उपस्थित रहे।