पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: भेल स्थित मैथोडिस्ट चर्च हरिद्वार में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। चर्च में विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने केरल गाये।
“रिलेक्स म्यूजिकल ग्रुप की शानदार प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत ने समाज के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी और प्रभु येशु के बताए मार्ग पर चलकर प्रेम भाई चारे का संकल्प लेने की लोगों से अपील की।
फादर जेम्स विल्सन ने इस अवसर पर चर्च में प्रार्थना कराई और प्रभु येशु के जन्मदिन के बारे में लोगों को बताया और उनके जन्म लेने के कारण को भी बताया।
चर्च के महासचिव जॉनसन जेम्स ने बताया प्रभु येशु मसीह ने प्रेम भाई चारे का संदेश दिया। और बाईबल का आधार ही प्रेम है। वो सिर्फ इसाई धर्म के लिए नहीं बल्कि समस्त मानव जाति के लिए इस संसार में आए ताकि मानव जाति का उद्धार हो सके।
इस अवसर पे उन्होंने सभी को क्रिसमस की बधाई और शुभ कामनाएं दी।कोरोना, ऑमिक्रॉन जैसी महामारी के लिए विशेष प्रार्थना की गई।
बधाई देने वालो में श्रमिक नेता राजवीर चौहान, बीएस तेजियान, कैलाश प्रधान, सत्यनारायण शर्मा, अंजु द्विवेदी, पूनम भगत, विमला पांडे आदि शामिल रहे।
चर्च के नोएल सिंह, निर्मल मैसी, आकाश मोरिस,निशांत विल्सन, अभिषेक जेम्स, सार्जेंट विल्सन, सतीश चौहान, शीना, नितिन मार्टिन, धीरज पीटर, रोनीका मैसी, कंचन मोरिस एस्तर विल्सन, निशि सिंह, कमलेश विल्सन,सीमा जेम्स,ज्योति मार्टिन,सोनिया मुकंद, राहुल, बंटी आदि उपस्थित रहे।
“रिलेक्स म्यूजिक ग्रुप की ओर से सार्जेंट विल्सन की अगुवाई में शीना भटनागर ने “तेरी है ज़मीन, तेरा आसमान, सतीश चौहान ने “आज राजाओं के राजा का जन्मदिन है जैसी शानदार प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। सेंटा क्लॉज बने लक्की जेम्स ने सबका मन मोह लिया।
—————————————-
क्रिसमस पर गिरजाघरों में की गयी विशेष प्राथर्ना…
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
रूड़की: आज क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समुदाय के लोगों में काफी उत्साह रहा और गिरजाघरों में विशेष प्राथर्नायें की गयी। प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिन के मौके पर ईसाई समुदाय के सैकडों लोग स्थानीय गिरजाघरों में पहुँचे उन्होंने वहां पर आयोजित विशेष प्राथर्ना में भाग लिया।
शहर के सैंट्रल मौथेडिस्ट गिरजाघर, सैक्रेट हार्ट चर्च व सैंट एण्डरूज चर्च में काफी संख्या में लोग पहुँचे। पादरियों ने इस मौके पर विशेष प्राथर्नायें कराई।
इस मौके पर मौजूद सैंटाक्लाज ने बच्चों को उपहार बांटे। विशेष प्राथर्ना के बाद गिरजाघरों में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी।