हरिद्वार

कोलकाता और रुद्रपुर की घटना पर नगरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग..

पैगम्बर मुहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले के खिलाफ राष्ट्रपति ने नाम सौंपा पुलिस को ज्ञापन..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा
पिरान कलियर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर और उत्तराखंड के रुद्रपुर में नर्स के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के विरोध में कलियर नगरवासियों ने बाजारों में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं।सोमवार की देर शाम को नगर पंचायत पिरान पिरान में पार्किंग स्थल से नगरवासियों ने मोमबत्ती जलाकर कैंडल मार्च निकाला। जहां पर उन्होंने महिला डॉक्टर और नर्स के साथ दरिंदगी और हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। इसके साथ ही पैगम्बर मुहम्मद साहब के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम थाना पिरान कलियर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। कैंडल मार्च के दौरान हाफिज सऊद साबरी और शाह यावर साबरी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को ओर कड़े कानून बनाने होंगे। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व उनके विरुद्ध हो रही घटनाओं को रोकना होगा। कोलकाता और उत्तराखंड के मामले में सरकार को आगे आकर आरोपियों को फांसी दिलाने के कार्य करना होगा, ताकि समाज में पल रहे अपराधियों को यह संदेश जाए कि ऐसे कृत्य की सजा फांसी ही होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले को कतई बक्शा नहीं जाना चाहिए, और किसी भी धर्म के खिलाफ गलत टिप्पणी करने वालो के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की हैं। साथ ही पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रामगिरी महाराज के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम कार्यवाही को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की हैं। इस दौरान हाफिज सऊद साबरी, शाह यावर अली, चेयरमैन प्रतिनिधि शफकत अली, सलीम प्रधान, गुलजार चौधरी, मोईन साबरी, इस्तकार साबरी, नोमी मियां, आमिर खान, राशिद साबरी, जमाल अहमद, अरशद, नदीम, ताबिश राणा, अंकित, अजय शुभम,शादाब बाला, फारुख, हमजा, सुल्तान समेत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!