“सिटी 99 के दीपावली धमाके में बरसी खुशियां, ग्राहकों ने जीते आकर्षक इनाम..
अभिप्रेरणा फाउंडेशन और सिटी 99 की संयुक्त पहल में 450 से अधिक प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा, हर दिन निकले लकी ड्रॉ ने बढ़ाई रौनक, (देखें वीडियो)..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: त्योहारों के मौसम में जहां बाजारों में रौनक अपने उरूज़ पर रही, वहीं शिवालिकनगर स्थित सिटी 99 ने अपने ग्राहकों के लिए दीपावली धमाका कार्यक्रम आयोजित कर त्योहार की खुशी को दोगुना कर दिया।
अभिप्रेरणा फाउंडेशन और सिटी 99 की संयुक्त पहल के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर न केवल खरीदारी का आनंद लिया बल्कि इनाम जीतने का रोमांच भी महसूस किया।
कार्यक्रम का आगाज धनतेरस के दिन हुआ और छठ पूजा तक चला। इस दौरान हर दिन एक लकी ड्रा निकाला गया। पहले ड्रॉ में कामना कंडारी, रूप चौदस पर अन्वय, और दीपावली के दिन शिवम श्रीवास्तव विजेता बने।
इनाम पाते ही विजेताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे, जबकि अन्य प्रतिभागी अगले ड्रॉ के लिए उत्सुकता से इंतजार करते दिखे।
सिटी 99 परिसर में हर दिन सजावट, दीपों की जगमगाहट और ग्राहकों की भीड़ ने त्योहार को विशेष बना दिया। खरीदारी करने पहुंचे लोगों ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से ग्राहकों में न केवल उत्साह बढ़ता है, बल्कि त्योहारों के प्रति अपनापन और विश्वास भी मजबूत होता है।
सिटी 99 के प्रोपराइटर डॉ. दीपेश चंद प्रसाद और पिंकी प्रसाद ने बताया कि उनका उद्देश्य केवल व्यापार नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ भावनात्मक रिश्ता बनाना है।
उन्होंने कहा कि“दीपावली केवल रोशनी का नहीं, बल्कि मुस्कानें बांटने का पर्व है। हमने कोशिश की कि हर ग्राहक अपने चेहरे पर मुस्कान लेकर जाए।
कार्यक्रम के सहयोगी अभिप्रेरणा फाउंडेशन की टीम ने भी पूरी मेहनत और ऊर्जा से आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभाई। फाउंडेशन से जुड़े सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन समाज में सकारात्मकता और आपसी जुड़ाव का संदेश देने के लिए किया गया।
त्योहार के अंत तक सिटी 99 ग्राहकों के लिए न सिर्फ खरीदारी का केंद्र बना रहा, बल्कि एक ऐसा स्थान भी बन गया जहां खुशियां, उपहार और अपनापन एक साथ झलका।



