पंच👊नामा
नितिन गुड्डू, पथरी: रमज़ान के अलविदा जुमा और ईद से एक दिन पहले मामूली बात पर एक समुदाय के दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ, इस दौरान दोनो तरफ से लाठी डंडे और पथराव भी किया गया।
झगड़े में दोनो पक्षो के कई लोग घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और शांति व्यवस्था कायम की।
जानकारी के मुताबिक पथरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर कला गांव में ईद के त्यौहार को लेकर साफ सफाई का इंतेज़ाम किया जा रहा है, इसी बीच रास्ते मे एक मोटरसाइकिल खड़ी थी जिसे हटाने को लेकर विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनो पक्षो की ओर से लोग आमने सामने आगए और लाठी डंडे व पथराव किया गया।
हमले में रुखसार, नाजिम, सलमा आदि कई लोगो को चोटें आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वही झगड़े की सूचना पर पहुँची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ा और मामला शांत कराया। हालांकि अभी किसी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नही मिल पाई है।