
जगदीश शर्मा “देशप्रेमी
रूड़की: अपहरण की झूठी सूचना पर गंगनहर कोतवाली पुलिस दौड़ पड़ी, लेकिन घटनास्थल पर मामला कुछ और ही निकला, दरअसल रामपुर चुंगी निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग थाना गंगोह के लखनौती निवासी युवती से चल रहा था, युवक ने युवती को कार से कलियर भेजा था जिसपर लोगो को शक हुआ और उन्होंने कोतवाली पुलिस को अपहरण की सूचना दी।
घटना की बाबत कोतवाल ऐश्वर्या पाल ने बताया कि थाना गंगोह के गांव लखनौती निवासी युवती का प्रेम प्रसंग रुड़की रामपुर चुंगी निवासी दानिश से चल रहा था। आज सुबह दानिश ने युवती को कार से कलियर भेजा था। यह देखकर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ लोग कार द्वारा उत्तर प्रदेश की युवती का अपहरण करके कहीं ले गये हैं। इस सूचना पर युवती के रिश्तेदार भी देहरादून से रूडकी पहुॅच गये थे। पुलिस की जांच में मामला प्रेम प्रसंग का निकला है।