सीएम धामी ने पुलिसकर्मियों की मैस में किया भोजन, एसएसपी के विजन को सराहा..
उपवा के उत्पादों की जमकर की प्रशंसा, पुलिस मॉर्डन स्कूल के मेधावियों को दी शाबाशी, छात्रों संग खिंचाई फोटो..

पंच👊🏻नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने हरिद्वार पहुुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइंस रोशनाबाद में भी करीब एक घंटे का वक्त बिताया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसी होटल या गेस्ट हाउस के बजाय पुलिसकर्मियों की मैस में भोजन किया। अत्याधुनिक मैस देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसएसपी अजय सिंह के विजन की प्रशंसा की। उपवा (उत्तराखंड पुलिस वाइफ्स वेलफेयर एसोसिएशन) के उत्पाद देखते हुए पुलिस परिवार की महिलाओं की सराहना की। बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुलिस मॉर्डन स्कूल के मेधावियों को शाबाशी दी।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास सौंपने और अन्य योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हैलीकॉप्टर पुलिस लाइंस रोशनाबाद के मैदान में उतरा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत पुलिस मॉर्डन स्कूल के बच्चों ने जागरुकता पोस्टर बनाए।
जिन्हें देखकर मुख्यमंत्री गदगद हो गए और पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों से रूबरू होते हुए युवाओं को नशे के दलदल से बचाने के लिए चलाए जा रहे बड़े और अहम मिशन में नन्हे-मुन्नों के सार्थक प्रयास की प्रसंशा की। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो खिंचाते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सीएम संग फोटो खिंचाकर बच्चे फूले नहीं समाए। कार्यक्रम में पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, शहर विधायक मदन कौशिक विधायक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा, हरिद्वार भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, रुड़की भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति,
जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय, एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, सीओ आप्रेशन निहारिका सेमवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर आदि मौजूद रहे।