अपराधहरिद्वार

बच्ची पर हमला कर ‘चोरी’ की कहानी का हुआ पर्दाफाश, 12 घंटे में सामने आई चौंकाने वाली हकीकत..

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े दिशा-निर्देश और थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार की सतर्कता से उजागर हुई 'फर्जी चोर' की कहानी, (जाने क्या निकला मामला)..

खबर को सुनें

पंच👊नामा
पिरान कलियर: धनौरी चौकी क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में एक मासूम बच्ची पर कथित रूप से अज्ञात चोरों द्वारा किए गए हमले की सूचना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी थी। मामला उस समय और गंभीर हो गया जब घायल बच्ची को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने इस संवेदनशील घटना को महज 12 घंटे में सुलझाकर न केवल असलियत सामने लाई बल्कि अफवाहों और झूठी कहानियों के जाल को भी उजागर कर दिया।क्या था मामला….?
बीते दिन चौकी धनौरी को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम तेलीवाला निवासी तजमीम के घर में अज्ञात चोरों ने घुसकर उनकी पुत्री पर सिर में वार कर घायल कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को उपचार के लिए तत्काल सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।एसएसपी के निर्देश पर तेज़ी से जांच….
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने तत्काल सख्त दिशा-निर्देश जारी करते हुए घटना के पर्दाफाश के लिए विशेष जांच टीम गठित कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गहनता से जांच शुरू की।सीसीटीवी से नहीं मिला कोई सुराग, शक गहराया….
पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की लेकिन कहीं भी किसी संदिग्ध की गतिविधि सामने नहीं आई। घटना में चोरों की कोई पुष्टि न होने पर पुलिस ने परिवार और बच्चों से कई राउंड पूछताछ की।रोटी बनाने को लेकर हुआ झगड़ा, बहन ने किया हमला….
गहन पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि बच्ची पर हमला किसी चोर ने नहीं बल्कि उसकी ही बड़ी बहन ने रोटी बनाने को लेकर हुए आपसी झगड़े में किया था। बड़ी बहन ने स्वीकार किया कि छोटी बहन के बार-बार परेशान करने पर उसने घर में रखी कील उखाड़ने वाली हथौड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया और हथौड़ी को साफ कर छिपा दिया।बड़ी बहन ने यह भी स्वीकार किया कि गांव में चोरों की अफवाहों के चलते उसने डर के कारण कहानी गढ़ी और अपनी छोटी बहन को भी डराकर इस झूठे बयान में शामिल किया।बच्ची के बयान से भी हुई पुष्टि, पुलिस ने की काउंसलिंग….
घायल बच्ची के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उससे भी पूछताछ की गई, जिसमें उसने भी बहन के बयान की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया।गांव में चोरों की झूठी अफवाह फैला रहे कुछ तत्व: एसएसपी….
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि कुछ शरारती तत्व गांव में चोरों की झूठी अफवाह फैला रहे हैं, जिसका असर मासूम बच्चों पर पड़ रहा है। पुलिस ऐसे अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।कथित पोर्टलों द्वारा फैलाई गई भ्रामक खबरें, कार्रवाई की तैयारी…
एसएसपी ने यह भी कहा कि कुछ ऑनलाइन पोर्टलों द्वारा बिना तथ्यों की पुष्टि किए घटना को बढ़ा-चढ़ाकर प्रस्तुत किया गया, जिससे जनमानस में डर का माहौल बना। ऐसे पोर्टलों को भी चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।सच्चाई उजागर, अफवाहों पर विराम…..
12 घंटे के भीतर “चोरों के हमले” की गुत्थी सुलझाकर सच्चाई सामने लाने वाले थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार और उनकी टीम की सक्रियता व गहनता के लिए सराहना की जा रही है। पुलिस टीम में धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान, इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेडकांस्टेबल सोनू कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल विक्रम, एफएसएल टीम, एसओजी टीम व चालक नीरज राणा शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »