पंचनामा की ख़बर का सीएम धामी ने लिया संज्ञान, फोन पर जाना घायल महिला का हाल..
राजीव शर्मा के लिए सीएम धामी के रोड शो के दौरान भाजपाइयों की कार से घायल हुई थी महिला..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: शिवालिकनगर से भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड शो के दौरान भाजपाइयों की गाड़ी से महिला के घायल होने के मामले में “पंच👊नामा… की खबर का बड़ा असर हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खबर का संज्ञान लेते हुए घायल महिला से फोन पर बातचीत कर हाल चाल जाना। पीड़िता पूजा चौहान को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार उसकी हर संभव सहायता करेगी।वही इस मामले का एक और वीडियो भी सामने आया है। जिसमें हादसे के बाद भाजपा महिला नेत्रियां अस्पताल पहुंचकर घायल महिला से उलझ रही हैं।
यह मामला शिवालिक नगर क्षेत्र ही नहीं, पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल, घटना के बाद सीएम धामी ने महिला से बात करते हुए विश्वास दिलाया कि पार्टी एक अभिभावक के तौर पर उसके साथ खड़ी है।