“अंतिम छोर तक सीएम धामी का सीधा जुड़ाव, वीडियो कॉल पर वार्ता कर स्थगित किया धरना..
उप जिला चिकित्सालय में सुविधाओं को लेकर चल रहा था आंदोलन, सीएम बोले 20 दिन में जारी होगी टोकन मनी..

पंच👊नामा-ब्यूरो
उत्तराखंड: चौखुटिया के उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चल रहा आंदोलन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गया। मुख्यमंत्री ने वीडियो वार्ता के माध्यम से आंदोलनकारियों से सीधे बात कर उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट समाधान प्रस्तुत किया। सरकार के त्वरित और ठोस आश्वासन के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि उपजिला चिकित्सालय के लिए जरूरी टोकन मनी 20 दिनों के भीतर जारी होगी, जिससे सभी लंबित प्रक्रियाएं तेज़ी से पूरी होंगी। विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। तीन दिसंबर को प्रस्तावित साक्षात्कार के बाद प्राथमिकता के आधार पर तैनातियां की जाएंगी। इलाके के लोगों को तत्काल राहत देने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सक्रिय मोड में लाई गई हैं। टेलीमेडिसिन सेवा शुरू होने से मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श सीधा मिल रहा है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी सहित आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों की क्रमवार मौजूदगी से इलाज की व्यवस्था लगातार मजबूत हो रही है।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पहाड़ के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है। जनता की जायज़ अपेक्षाओं को फाइलों में नहीं, बल्कि मौके पर कार्रवाई में बदला जा रहा है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री का सीधा संवाद अब विश्वास में तब्दील हो रहा है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद आंदोलनकारियों ने राहत जताई और आभार प्रकट किया। वीडियो वार्ता में आंदोलनकारी प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार, उपजिलाधिकारी सुनील कुमार राज समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



