पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण सीट पर स्वामी यतीश्वरानंद इस बार पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से जीत कर रिकॉर्ड कायम करेंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा जीतने के साथ-साथ प्रदेश में 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल कर उत्तराखंड में फिर से भाजपा सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री धामी मंगलवार को स्वामी यतीश्वरानंद के नामांकन और उनके कार्यालय उद्घाटन में शामिल होने हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान स्वामी के समर्थकों का सैलाब उमड़ पड़ा। यहां तक कि कोरोना गाइडलाइन की भी समर्थकों ने कोई परवाह नहीं की। समर्थकों का जोश और उत्साह पूरे शबाब पर रहा। इस दौरान “धामी-स्वामी जिंदाबाद के नारे जमकर लगाए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सबसे पहले स्वामी यतीश्वरानंद के आश्रम यानी वेद मंदिर पहुंचकर हवन पूजन में भाग लिया। इसके बाद वह हरकी पैड़ी पहुंचे और ब्रह्मकुंड पर गंगा पूजन किया।
रोशनाबाद में पहुंचकर स्वामी यतीश्वरानंद, मदन कौशिक व अन्य भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के धनपुरा पहुंचे। यहां उन्होंने स्वामी यतीश्वरानंद के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। समर्थकों की भीड़ और उत्साह को देखकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गदगद हो गए।
उन्होंने कहा कि समर्थकों और कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा है कि स्वामी यतीश्वरानंद इस बार पिछले चुनाव से भी अधिक मतों से जीत रहे हैं। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में काम किया है। जबकि दूसरे लोगों ने काले कारनामे किए हैं। काले कारनामों के बजाय जनता एक बार फिर विकास के नाम पर भाजपा को वोट देगी और प्रदेश में उनकी सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद 20 हजार अधिक वोटों से जीतकर इतिहास रचेंगे। सीएम ने कहा कि स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावों पर 100 करोड़ रुपये की पेयजल योजना, सैकड़ों सड़कें, मॉडल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, तटबंध, झूला पुल, दो स्वास्थ्य केंद्र, गन्ने का मूल्य 30 रुपये बढ़ाकर दिया। साथ ही गन्ने का बकाया और नए सत्र का भुगतान तत्काल जारी कराया। स्वामी यतीश्वरानंद के प्रस्तावक शेषराज सिंह सैनी बनें।
सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में नामांकन पत्र जमा किया। इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन और दुग्धाभिषेक करते हुए प्रदेश की समृदिृध के लिए प्रार्थना की। नामांकन पत्र जमा करने के बाद मुख्यमंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के चुनावी कार्यालय धनपुरा पहुंचे। जहां भारी संख्या में उमड़े जन सैलाब ने दोनों का फूलों की बारिश कर भव्य स्वागत किया। जहां मुख्यमंत्री और स्वामी यतीश्वरानंद ने हवन करके कार्यालय का उद्घाटन किया और कामना की प्रदेश में 60 प्लस सीटें जीतकर बहुमत की सरकार बनें, ताकि प्रदेश का समुचित विकास हो। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद विधानसभा क्षेत्र के लिए चिंतित रहें। प्रदेश के किसानों का हित हो इसके लिए पहले तो बकाया भुगतान कराया और फिर 30 रूपये प्रति क्विंटल की वृदिृध कराकर मूल्य घोषित कराया।
अब नए सत्र का भुगतान भी जल्द कराया। इसी के साथ पेयजल की योजना 100 करोड़ की तैयार कराकर धरातल पर उतारने का काम किया। हरिद्वारी रोड के साथ सैकड़ों सड़कें बनवाकर कई गावों को जोड़कर आवागमन सुगम कराया। उन्होंने कहा कि लालढांग में मॉडल कॉलेज, बहादरपुर जटट में डिग्री कॉलेज, दो पीएचसी, दो एंबुलेंस के साथ शिक्षा और चिकित्सा के लिए अनेक काम कराएं।
विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों की समस्या थी कि जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाते थे, जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद ने सोलर फेसिंग लाइन की दीवार खड़ी करवाई। स्वामी यतीश्वरानंद ने कार्यालय पर पहुंचे सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। इस दौरान अमित सैनी, अमित चौहान, धर्मेंद्र चौहान, भगवान सिंह, पवन राठौर, विवेक चौहान, चंद किरण, करण सरदार, भगवान सिंह, महावीर प्रधान, दिलीप राणा, मुन्ना, शेषराज सैनी, दीपक सैनी आदि उपस्थित रहे।