
पंचनामा
पिरान कलियर: पड़ोसी से विवाद का बदला लेने के लिए खुद पर हमला कर झूठी कहानी गढ़ने वाले युवक को पुलिस ने बेनकाब कर दिया। मामले की सच्चाई सामने आने के बाद शिकायतकर्ता का पुलिस एक्ट के तहत चालान काटा गया और उसे सख्त हिदायत दी गई। युवक ने स्वीकार किया कि उसने पड़ोसी को फंसाने के लिए खुद को घायल कर मनघडंत कहानी रची थी।

बीते दिन चौकी धनौरी पर शादाब उर्फ शानू नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके पड़ोसियों ने झगड़ा किया और उसे सिर और बाजू पर चोट पहुंचाई। उसने पुलिस से उपचार और कानूनी कार्रवाई के लिए मेडिकल चिट्ठी मांगी। शिकायतकर्ता द्वारा दिखाई गई चोटें पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हुईं।

चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने युवक को सरकारी अस्पताल ले जाकर मेडिकल परीक्षण कराया। रिपोर्ट में चोटों की प्रकृति और कथित घटना में स्पष्ट अंतर पाया गया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद शादाब ने कबूल किया कि उसका अपने पड़ोसी जुल्फकार से काम को लेकर विवाद हुआ था। पड़ोसियों से बदला लेने के लिए उसने खुद को धारदार हथियार से घायल किया और झूठी कहानी गढ़ी।शादाब की झूठी शिकायत के कारण पड़ोसियों को डर था कि कहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार न कर ले। लेकिन, पुलिस की निष्पक्ष जांच ने सच्चाई उजागर की, जिससे वास्तविक पीड़ितों को राहत मिली। पड़ोसियों ने हरिद्वार पुलिस की निष्पक्षता की सराहना की। जांच पूरी होने पर पुलिस ने शादाब का धारा 81 पुलिस अधिनियम के तहत ₹5000/- का चालान किया और उसे सख्त हिदायत दी कि भविष्य में ऐसा दोबारा न करें।