
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: क्या किसी महिला डॉक्टर को पहले जाल में फंसाया गया… और फिर उसकी गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर करोड़ों की चोरी को अंजाम दिया गया? कनखल की गणेशपुरम कॉलोनी में मंगलवार को हुई लाखों की चोरी ने पुलिस के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।पेशे से दंत चिकित्सक डॉ. सोनी मंगलवार दोपहर अपनी नई फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिए घर से निकली थीं। वह पहली बार उस महिला से मिलने मध्य हरिद्वार गईं, और महज एक घंटे में उनका घर ताले समेत टूटा मिला।
चोरों ने अंदर घुसकर अलमारियों को खंगाल डाला और आठ लाख के जेवरात तथा ₹40 हजार नकद लेकर फरार हो गए। जैसे ही डॉ. सोनी घर लौटीं और टूटे ताले और बिखरे सामान को देखा, उनके होश उड़ गए।
उन्होंने तुरंत कनखल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ छानबीन की और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें चार संदिग्ध युवक घर में दाखिल होते दिखाई दे रहे हैं।
लेकिन असली सवाल यह है कि क्या यह महज संयोग था कि जिस दिन डॉक्टर पहली बार किसी फेसबुक दोस्त से मिलने गईं, उसी दिन उनके घर में बड़ी चोरी हो गई?
डॉ. सोनी ने पुलिस को बताया कि उनकी इस महिला से फेसबुक पर कुछ दिन पहले ही पहचान हुई थी और यह उनकी पहली मुलाकात थी। पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है कि कहीं यह मुलाकात खुद एक साजिश का हिस्सा तो नहीं थी।
इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि चोरी में किसी करीबी की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। जल्द ही संदिग्धों को पकड़कर पूरे मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।