चुनाव आयोग की अनूठी पहल, देखें वीडियो…
पंच👊नामा-रुड़की: लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग की इस पहल का हर कोई कायल हो रहा है। अपने मत का इस्तेमाल करने आए मतदाता भी फुले नही समा रहे है।
जी हां मतदान केंद्र पर जाकर ऐसा महसूस हो रहा है जैसे कोई समारोह का आयोजन किइस गया हो। चारो ओर फूलो की सजावट, साज सज्जा, चाय नाश्ते का इंतेज़ाम, मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बन रहा है।
दरअसल शिक्षानगरी रुड़की में चुनाव आयोग की ओर से सात ऐसे मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए जिसमे शादी समारोह की तरह साज सजावट की गई है।
बाकायदा चाय पानी का इंतेज़ाम भी मतदाताओं के लिए किया गया है। आपको बता दे आज उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का मतदान हो रहा है, सुबह 8 बजे से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइनें लगी है।
अमूमन मतदान केंद्र पूर्व की भांति पहले जैसे ही है लेकिन रुड़की के साथ मतदान केंद्र सबके लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए है। ये मॉडल मतदान केंद्र किसी शादी समारोह के आयोजन से कम नही।
इन केंद्रों पर खूब साज सजावट की गई है, फूलो की सजावट से लेकर टैंट चाय पानी का इंतेज़ाम मतदाताओं को खूब भा रहा है।
लोगो का कहना है कि चुनाव आयोग की ये पहल सराहनीय है। इससे मतदान के प्रति जागरूकता तो होगी ही साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व का जश्न भी मनाया जाएगा।