उत्तराखंडराजनीतिहरिद्वार

हरिद्वार की छह सीटों सहित 25 सीटों पर घमासान, “गेंद राहुल गांधी के पाले में..

पीछे हटने को तैयार नहीं प्रीतम गुट, हरदा पक्ष ने भी खींचा पाला,, हरक सिंह रावत के लिए तीन सीटें रखी गई हैं रिजर्व..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस पार्टी में टिकटों को लेकर हरीश रावत और प्रीतम गुट के बीच तमाम जद्दोजहद के बाद सहमति बनने का नाम नहीं ले रही है। फिलहाल हरिद्वार की 6 सीटों समेत प्रदेश की लगभग 25 सीटों पर घमासान मचा हुआ है। ना तो प्रीतम गुट पीछे हटने को तैयार है और ना ही हरीश रावत पक्ष किसी समझौते की मूड में है। जिसके चलते गेंद अब राहुल गांधी के पाले में डालने की उम्मीद है। राहुल गांधी ही इन सीटों पर सर्वमान्य फैसला लेंगे।
नामांकन शुरू होने में अब चंद दिन बाकी है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाए हैं। हालांकि भाजपा में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग चुकी है। बस जरूरत पड़ी तो आंशिक संशोधन कर औपचारिक ऐलान किया जाना बाकी है। मगर कांग्रेस के हालात बिल्कुल जुदा हैं। यहां प्रदेश की 25 सीटों को लेकर हरीश रावत और प्रीतम गुट के बीच जबरदस्त खींचतान चल रही है। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि धनोल्टी, पुरोला, यमनोत्री, सहसपुर, कैंट, रामनगर, रायपुर, यमकेश्वर, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, हल्द्वानी, रुड़की, सितारगंज, रानीपुर बीएचईएल, चौबट़टाखाल, ऋषिकेश, झबरेड़ा, हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, खानपुर, राजपुर, कर्णप्रयाग, डीडीहाट, लोहाघाट समेत 25 सीटों पर हरीश रावत और प्रीतम गुट अपने-अपने प्रत्याशियों को उतारने के लिए अड़े हुए हैं। जबकि स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे और प्रदेश प्रभारी यादव दोनों गुटों को समझा-बुझाकर सहमति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। बावजूद इसके बाद बनती नजर नहीं आ रही है। इसलिए गेंद अब राहुल गांधी के पाले में जा सकती है। दोनों गुटों को यह हिदायत दे दी गई है कि यदि राहुल गांधी फैसला लेंगे तो उस पर सभी को अपनी सहमति जाहिर करनी होगी।
———
हरक सिंह रावत के लिए 3 सीटें रिजर्व
भाजपा से निकाले गए हरक सिंह रावत की कांग्रेस में एंट्री के दरवाजे 3 सीटों के रिजर्वेशन के साथ खुले हुए हैं। सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस लैंसडौन, यमकेश्वर, डोईवाला को हरक सिंह रावत के लिए सुरक्षित रखकर चल रही है। हालांकि हरक सिंह रावत के साथ यदि भाजपा से कुछ और विधायक टूटकर कांग्रेस में आते हैं तो अन्य कई सीटों का गणित भी बदला जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!