“पूर्व विधायक अंबरीष कुमार की पुण्यतिथि पर कांग्रेस और म्यूनिसिपल बोर्ड यूनियन ने दी श्रद्धांजलि, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय अंबरीष कुमार की पुण्यतिथि पर आज जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने संयुक्त रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया गया। इस अवसर पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि अंबरीष कुमार ने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों, शोषितों और सफाई कर्मचारियों के हक की लड़ाई में समर्पित कर दिया। वे जनसंघर्षों की राजनीति के प्रतीक थे।पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और म्यूनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मुकुल जोशी ने कहा कि अंबरीष कुमार को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर दबे-कुचले वर्गों के उत्थान के लिए लगातार कार्य करें। वरिष्ठ नेता मनोज सैनी और पूर्व पार्षद राजीव भार्गव ने उन्हें सिद्धांतों पर अडिग रहने वाला नेता बताया और कहा कि उन्होंने विचारधारा की राजनीति को सदैव प्राथमिकता दी।पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार और शहाबुद्दीन अंसारी ने कहा कि अंबरीष कुमार नैतिक मूल्यों के साथ समाज के समग्र हितों के लिए संघर्षशील रहे।
पार्षद नौमान अंसारी और सुनील कुमार सिंह ने कहा कि उनका जीवन हमें प्रेरणा देता है कि हम भी बिना समझौते के समाज सेवा करें। वरिष्ठ श्रमिक नेता देवाशीष भट्टाचार्य और राधेश्याम सिंह ने उन्हें श्रमिकों के सच्चे हितैषी के रूप में याद किया, जिन्होंने मजदूरों की आवाज सदन से सड़क तक बुलंद की। पार्षद विवेक भूषण विक्की और पार्षद प्रतिनिधि अकरम अंसारी ने कहा कि अंबरीष कुमार धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे और सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मजबूती से खड़े रहे। महानगर कांग्रेस महासचिव तरुण व्यास और विजय प्रजापति ने कहा कि उन्होंने वैचारिक दृढ़ता के साथ राजनीति की और कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया।
इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश वालिया, जासिद अंसारी, अजय शर्मा, अनिल शर्मा, रवि कुमार लड्डू, मुकेश शर्मा, सोनू शर्मा, सचिन कुमार, संजय वाल्मीकि, अली शेर और अनिल ठेकेदार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि अंबरीष कुमार के विचार और संघर्ष आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।