राजनीतिहरिद्वार

कांग्रेस हाईकमान ने हरिद्वार से आखिरकार वीरेंद्र रावत पर जताया भरोसा, नारसन से देहरादून तक जगह-जगह स्वागत..

बेटे को टिकट दिलाकर पार्टी के अंदरूनी प्रतिद्वंदियों से जीते हरदा, प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हरिद्वार..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने भी हरिद्वार सीट पर प्रत्याशी का चेहरा साफ कर दिया है। हरिद्वार लोक सभा सीट पर कांग्रेस हाईकमान ने तमाम तरह के कयासों पर विराम लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे पर ही भरोसा जताया है। हालांकि आधिकारिक रूप से लिस्ट जारी नहीं हुई है

फाइल फोटो: वीरेंद्र रावत

सूत्र बताते है कि कई दिनों तक चल उतार-चढ़ाव के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने बेटे को टिकट दिलाने में कामयाब रहे। इसे पार्टी के विरोधी खेमे पर चुनाव से पहले हरदा की जीत के तौर पर भी देखा जा रहा है। पार्टी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि हरिद्वार सीट पर फैसला खुद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने लिया है।

फाइल फोटो: हरीश रावत

जबकि कांग्रेस का एक धड़ा हरीश रावत के नाम पर सहमत था। लेकिन हाई कमान का मानना है कि युवा होने के नाते वीरेंद्र रावत ज्यादा बेहतर उम्मीदवार साबित होंगे। इसी के साथ हरिद्वार लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन गई है। यहां पर समीकरण कुछ इस प्रकार से है कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत को टिकट देकर इस लड़ाई को और रोचक बना दिया। यह बात सब जानते हैं कि टिकट भले ही वीरेंद्र रावत को हुआ है।

फाइल फोटो: वीरेंद्र रावत

लेकिन उनके पीछे पूर्व सीएम हरीश रावत की साख दांव पर रहेगी। हालांकि पार्टी पूरी तरह आश्वस्त है कि हरीश रावत की हरिद्वार में सक्रियता का लाभ वीरेंद्र रावत को मिलना तय है।

फाइल फोटो

खानपुर विधायक उमेश कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हरिद्वार लोकसभा सीट पर मुकाबले को पहले ही दिलचस्प बन चुके हैं। करीब 2 साल से जनता कैबिनेट पार्टी की प्रत्याशी के रूप में पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रचार प्रसार कर चुकी भावना पांडे ने बसपा के टिकट पर ताल ठोकी है। जिससे यह साफ हो गया है कि इस सीट पर चुनाव देखने लायक होगा।
—————————————-
नारसन से देहरादून तक जगह-जगह स्वागत…..
दिल्ली से लौटने के दौरान नारसन बॉर्डर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने हरीश रावत और उनके पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। नारसन से शुरू हुए रोड़ शो का मंगलौर, रुड़की, कलियर, बहादराबाद, हरिद्वार, आदि जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। रुड़की जिलाध्यक्ष चौ. राजेन्द्र, कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, हरिद्वार में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, राजवीर सिंह चौहान, नमन अग्रवाल आदि पार्टी नेताओं ने स्वागत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!