
पंच👊नामा-ब्यूरो
विकास कुमार- हरिद्वार: कनखल थाने की दीवार फांदकर फरार हुए आरोपी रवि उर्फ सरदार को आखिरकार पुलिस ने दबोच लिया। वह ज्वालापुर में छिपा हुआ था। दरिद्र भंजन मंदिर में चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ रवि उर्फ सरदार निवासी कुम्हारगढ़ा तीन दिन पहले कनखल थाने की दीवार फांदकर फरार हो गया था।

उसके भाई जितेंद्र उर्फ चवन्नी को कनखल पुलिस ने जेल भेज दिया था। दरअसल, रवि को थाना कार्यालय में तैनात मुंशी जसवंत लघुशंका के लिए शौचालय ले गया था, जहां पुलिसकर्मी को चकमा देकर आरोपी थाने की दीवार फांदकर फरार होने में कामयाब रहा था।

एसओ नरेश राठौड़ की अगुवाई में पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस टीम को आरोपी के ज्वालापुर क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली थी। सोमावर को पुलिस ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, जिसके कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पुलिस टीम ने फरार रवि को ज्वालापुर क्षेत्र से तमंचा 315 बोर व 05 जिंदा कारतूस के साथ दबोचा और बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। रवि ने अगस्त 2022 में कुम्हार घड़ा में तमंचे से फायर कर संजू लोधी को जान से मारने का प्रयास किया था। जिस सम्बन्ध में थाना कनखल में 307 IPC में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आपराधिक इतिहास….
1- मुकदमा अपराध संख्या 61/2023 धारा 457, 380, 411 भादवि।
2- मुकदमा अपराध संख्या 65/2023 धारा 224 भादवि।
3- मुकदमा अपराध संख्या 66/2023 धारा 25 आयुध अधिनियम।
4- मुकदमा अपराध संख्या 247/2022 धारा 307 भादवि।