
कांग्रेस नेताओं की “ऑडियो क्लिप का जिन्न” बोतल से बाहर लाने की तैयारी…..
: चुनाव में कांग्रेस के समीकरण प्रभावित कर सकती है भड़काऊ ऑडियो क्लिप
: हरिद्वार और लालढांग क्षेत्र के कई नेताओं की ऑडियो क्लिप से हो चुका बवाल
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: चुनावी मौसम में प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने के लिए दावेदारों के बीच जंग हर दिन रोचक मोड ले रही है। अब कांग्रेसी नेताओं की पुरानी ऑडियो क्लिप का जिन भी बोतल से बाहर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। हरिद्वार और लालढांग के कांग्रेस नेताओं की ऑडियो क्लिप वायरल होने से पहले भी बवाल हो चुका है। अब चुनावी सीजन में यह ऑडियो वायरल होती है तो कांग्रेस को कई सीटों पर इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
साल 2018 के निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के दौरान पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल और पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार की बातचीत की ऑडियो क्लिप ने उस समय भूचाल मचा कर रख दिया था। वहीं, 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान युवा कांग्रेस के नेता राम विशाल देव और एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी की बातचीत ऑडियो क्लिप में टिकट मिलने पर अम्बरीष कुमार की जीत पर सवाल खड़े कर दिए थे।
इसके अलावा लालढांग क्षेत्र के कांग्रेस नेता गुरजीत लहरी की एक टेंट कारोबारी की दुकान में आग लगाने की धमकी से जुड़ी ऑडियो क्लिप वायरल होने पर लहरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। साथ ही लहरी की भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा के चलते कांग्रेस की भी खासी किरकिरी हुई थी। अब चुनावी मौसम में इनमें कई ऑडियो क्लिप दोबारा राजनीतिक तापमान बढ़ा सकती हैं। कांग्रेस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि कई नेता और टिकट के दावेदार इन ऑडियो क्लिप को खोज रहे हैं और किसी भी दिन यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो सकती हैं। इससे ना सिर्फ क्लिप से जुड़े दावेदारों की फजीहत हो सकती है। बल्कि कांग्रेस को भी सियासी नुकसान उठाना पड़ सकता है।