उत्तराखंडराजनीति

आखिरकार कांग्रेस की सूची जारी, हरिद्वार से सतपाल, रानीपुर राजवीर को टिकट..

पहली लिस्ट में 53 प्रत्याशियों के नाम...

इस खबर को सुनिए

पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस ने आखिरकार शनिवार देर रात 53 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी हरिद्वार नगर सीट से पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि रानीपुर सीट से अप्रत्याशित रूप से राजवीर सिंह चौहान को ही टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार पुरोला से मालचंद यमुनोत्री से दीपक बिजलवान, गंगोत्री से विजय पाल सिंह सजवान, बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी, थराली से जीतराम, करणप्रयाग से मुकेश नेगी, केदारनाथ से मनोज रावत, रुद्रप्रयाग से प्रदीप थपलियाल, घनसाली से धनीलाल शाह, देवप्रयाग से मंत्री प्रसाद नैथानी, प्रताप नगर से विक्रम सिंह नेगी, धनोल्टी से जोत सिंह बिष्ट, चकराता प्रीतम सिंह, विकास नगर नवप्रभात, सहसपुर आर्येन्दर शर्मा, धर्मपुर दिनेश अग्रवाल, रायपुर हीरा सिंह बिष्ट, राजपुर रोड राजकुमार, मसूरी गोदावरी थापली, हरिद्वार सतपाल ब्रह्मचारी, रानीपुर राजवीर सिंह चौहान, भगवानपुर ममता राकेश, पिरान कलियर मोहम्मद फुरकान, मंगलौर काजी निजामुद्दीन, यम्केश्वर शैलेंद्र रावत, पौड़ी नवल किशोर, श्रीनगर गणेश गोदियाल, कोटद्वार सुरेंद्र सिंह नेगी और धारचूला से हरीश धामी को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि डीडीहाट से प्रदीप सिंह पाल, पिथौरागढ़ से मयूख महर, गंगोलीहाट से खजान चंद्र गुड्डू, कपकोट से ललित मोहन फर्स्वाण, बागेश्वर से रजनीत दास, द्वाराहाट मदन सिंह बिष्ट, रानीखेत करण महारा, सोमेश्वर राजेंद्र बड़कोटी, अल्मोड़ा मनोज तिवारी, जागेश्वर गोविंद सिंह कुंजवाल, लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, चंपावत हेमेश खर्कवाल, भीमताल से धन सिंह भंडारी, नैनीताल संजीव आर्य, हल्द्वानी सुमित हृदेश, जसपुर आदेश चौहान, काशीपुर नरेंद्र चंद्र सिंह, बाजपुर यशपाल आर्य, गदरपुर प्रेमानंद महाजन, रुद्रपुर मीना शर्मा, किच्छा तिलकराज बेहड़, सितारगंज नव तेजपाल सिंह, नानकमत्ता गोपाल सिंह राणा और खटीमा से भुवन चंद्र कापड़ी को टिकट दिया गया है। हरिद्वार जिले की सबसे हॉट सीट मानी जा रही हरिद्वार ग्रामीण सीट से अभी तक टिकट फाइनल नहीं हो पाया है। जिस कारण हरिद्वार ग्रामीण व रुड़की शहर समेत जिले की कई सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!