पंच👊नामा
हरिद्वार: निकाय चुनावों को लेकर हरिद्वार में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस ने रविवार को हरकी पैड़ी से कोतवाली तक बाजार में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान, पार्षद प्रत्याशी, व्यापारी वर्ग, और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। अभियान का उद्देश्य जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों और आगामी योजनाओं को पहुंचाना और बीजेपी की नीतियों पर प्रहार करना था।जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस नेताओं ने हरिद्वार कॉरिडोर और मेडिकल कॉलेज के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया। प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि बीजेपी में ही कॉरिडोर को लेकर मतभेद हैं। मुख्यमंत्री और विधायकों के परस्पर विरोधी बयानों से व्यापारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस हरिद्वार कॉरिडोर का हर हाल में विरोध करेगी क्योंकि यह स्थानीय व्यापारियों और निवासियों के हित में नहीं है।” सुरेंद्र शर्मा ने मेडिकल कॉलेज को निजीकरण के दायरे में लाने की योजना पर सरकार की मंशा पर भी सवाल उठाए और बीजेपी पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।मेयर पद के कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश बालियान ने भरोसा दिलाया कि किसी का भी घर, दुकान या प्रतिष्ठान उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने रोजगार छीनने का काम किया है और जनता के साथ विश्वासघात किया है। कांग्रेस जनता के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी।“महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष लता जोशी, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी जनसंपर्क में भाग लिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दुकानदारों और स्थानीय निवासियों से संवाद किया और उन्हें कांग्रेस के समर्थन में मतदान करने की अपील की।