आरोपी के बचाव में थाने पहुंची कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत को महिला ने सुनाई खरी-खोटी..
महिला ने पति के खिलाफ पुलिस को दी थी शिकायत, आरोपी को साथ लेकर थाने पहुंच गई विधायक, लौटना पड़ा उल्टे पांव (देखें वीडियो)
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पत्नी का उत्पीड़न करने वाले एक आरोपी का बचाव करते हुए हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत श्यामपुर थाने पहुंच गई। आरोपी की पत्नी और ग्रामीणों ने विधायक को आड़े हाथों लेते हुए जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों ने विधायक से पूछा कि वह किसी पीड़ित महिला का साथ देंगी या फिर आरोपी के पक्ष में खड़ी होंगी..?? तीखे सवाल-जवाब के दौरान हालत यह हो गई कि विधायक को पीछा छुड़ाना भारी पड़ गया और वह थाने से उल्टे पांव लौट गई।
वहीं थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने पीड़िता को भरोसा दिलाया कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
—————————————-हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में श्यामपुर गुर्जर बस्ती निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि शादी के बाद से उसका पति उत्पीड़न करता आ रहा है। यह भी बताया कि पति ने उसे फिलहाल छोड़ दिया है। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई।
जिस पर पुलिस ने आरोपी को थाने बुलवाया। लेकिन आरोपी अपना राजनीतिक रसूख दिखाने के लिए हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत को साथ लेकर थाने पहुंच गया। जबकि महिला अपने मायके वालों और ग्रामीणों के साथ थाने आई थी। विधायक को आरोपी के पक्ष में खड़ा देख महिला और ग्रामीण भड़क गए।
उन्होंने विधायक को खरी खोटी सुनाते हुए सवाल उठाया कि जनप्रतिनिधि को पीड़ित के साथ खड़ा होना चाहिए या फिर आरोपी के..? नोक-झोंक के दौरान हंगामा इतना बढ़ा कि विधायक को यह समझ आ गया कि उसने आरोपी के समर्थन में आकर बहुत बड़ी गलती की है, इसलिए चुपचाप उल्टे पांव लौट में ही भलाई है।
विधायक के जाने के बाद महिला और ग्रामीण शांत हुए। इस मामले में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा का कहना है की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है, आरोपी के खिलाफ निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी।