पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कप्तान से मिले कांग्रेसी विधायक, निशाने पर एसओ..
वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई नहीं तो एसएसपी कार्यालय पर करेंगे अनशन..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: चुनाव के बाद जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्पीड़न के पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को हरिद्वार के पुलिस कप्तान डा. योगेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की।विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों में उत्पीड़न के मामलों से एसएसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की।इस दौरान एसओ श्यामपुर अनिल चौहान के एक महिला से अभद्रता का मुद्दा मुख्य तौर पर रहा। वायरल वीडियो का हवाला देते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की गई। ऐसा ना होने पर एसएसपी कार्यालय के बाहर अनशन शुरू करने की चेतावनी भी विधायकों ने दी है।गौरतलब है कि श्यामपुर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों की नोकझोंक के दौरान श्यामपुर थानाध्यक्ष अनिल चौहान का एक महिला से लाठी से धकेलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।एक तरफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश पुलिस के मुखिया अशोक कुमार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान का दावा कर रहे हैं, दूसरी तरफ हरिद्वार के श्यामपुर में महिलाओं को लेकर पुलिस का यह क्रूर चेहरा सामने आया है।
इस मामले को लेकर एसएसपी से मुलाकात करते हुए हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर व कलियर विधायक फुरकान अहमद ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उन सभी के विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों को परेशान किया जा रहा है।
अनुपमा रावत ने बताया कि उनकी विधानसभा में मामूली कहासुनी को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार के खिलाफ ही कार्रवाई की थी। पीड़ित परिवार की महिलाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एसओ श्यामपुर और थाने के पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। पुलिस को हथियार बनाकर भाजपा सरकार जनता की आवाज दबा रही है। जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद और ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने कहा कि पुलिस को सत्ता धारियों के हाथों में नहीं खेलना चाहिए, बल्कि न्याय के लिए काम करना चाहिए। एक महिला के साथ बदसलूकी किसी सूरत सही नहीं ठहराया जा सकती हैं।
एसएसपी ने कहा कि पुलिस निष्पक्षता से कार्य कर रही है। कहीं कोई शिकायत है तो उसकी जांच कराई जाएगी।