डिवाइडर से टकराई अर्टिगा कार एक कि मौत सात घायल..
: रफ्तार ने बरपाया कहर, डिवाइडर की रेलिंग मुड़ी, कचरा बनी कार

जगदीश शर्मा “देशप्रेमी!
पंच👊नामा-रूड़की: दिल्ली से हरिद्वार की ओर आ रही एक कार अनियंत्रित होकर मंगलौर रोड पर एक डिवाईडर से टकरा गई, जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई जबकि कार सवार 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि बीती रात कबीर बस्ती थाना सब्जी मण्डी तीमारपुर नई दिल्ली से 8 लोग कार से हरिद्वार आ रहे थे, जैसे ही उनकी कार मंगलौर के पास पहुँची, तो उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दुघर्टना में तरूण पुत्र गुलशन की मौके पर ही ददर्नाक मौत हो गई, जबकि मगन, विपिन, लक्ष्य, पुनीत, लक्की, हिमांशु व विनय गम्भीर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लीड राजकीय अस्पताल रूडकी में भर्ती कराकर दुघर्टना की जानकारी उनके परिजनों को दी है। गौरतलब है कि पूर्व में भी मंगलौर हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।