UKSSSC पेपर लीक पर कांग्रेस का हल्ला-बोल, शिवालिक नगर में सरकार का पुतला दहन..
नकल माफिया के खिलाफ सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण को लेकर सोमवार को शिवालिक नगर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि धामी सरकार नकल माफिया के सामने पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।वरुण बालियान ने साधा निशाना….
कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, जिससे साफ है कि नकल माफिया को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने आरोप लगाया कि खनन, शराब और नकल माफिया भाजपा राज में खुलेआम फल-फूल रहे हैं। बालियान ने कहा कि हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत के रिश्ते हाकम सिंह से कैसे रहे, यह किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि जो सरकार युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं कर सकती और ईमानदारी से परीक्षा तक नहीं करा सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
युवाओं की लड़ाई सड़क पर….
सभासद रोबिन सिंह ने कहा कि उत्तराखंड का युवा अब पूरी तरह जाग चुका है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हक की लड़ाई सड़क से विधानसभा तक लड़ी जाएगी। हरिद्वार के युवाओं के आंदोलन को और मजबूत किया जाएगा।कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति….
पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, सुरेश मोहन अंथवाल, मनोज सैनी, कैश खुराना, लक्ष्य चौहान, अमरदीप रोशन, तरुण व्यास, विकास चंद्र, महिपाल सिंह रावत, चंद्रेश, प्रीतम बर्मन, शुभम धीमान, विशाल विश्नोई, अमन अरोरा, शंकर तोमर, पूजा सेमवाल और हर्ष शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।