कांग्रेस ने पुलिस-प्रशासन पर उठाए सवाल, मदन कौशिक पर लगाए आरोप, मतगणना में गड़बड़ी का जताया अंदेशा..
मतगणना के दौरान मौजूद रहेंगे प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, हरीश रावत सहित कई बड़े नेता, वरुण बालियान ने मतदाताओं को दिया धन्यवाद..
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस ने मतदान के दौरान सामने आई अव्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। नगर विधायक मदन कौशिक पर धन बल के आधार पर चुनाव कैप्चर करने का आरोप लगाया। साथ ही पिछले जिला पंचायत चुनाव का हवाला देते हुए मतगणना में भी गड़बड़ी का अंदेशा जताया है। इसके लिए मतगणना के दौरान प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई नेताओं को हरिद्वार बुलाया है।प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर ने कहा कि मतदान के दौरान पुलिस की मौजूदगी युवा कांग्रेस नेता लक्ष्य चौहान पर भाजपा समर्थकों व नशा तस्कर महिलाओं ने हमला किया। ये शर्मनाक है। कहा कि जिला पंचायत चुनाव में जिस प्रकार दबाव बनाते हुए अपनी बात मनवाकर सर्टिफिकेट दिए गए थे, उसी प्रकार निकाय चुनाव की मतगणना में भी लोकतंत्र की हत्या हो सकती है। कांग्रेसी किसी कीमत पर ऐसा नहीं होने देंगे। मेयर प्रत्याशी अमरेश बालियान के बेटे व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि निर्वाचन आयोग की आंखों के सामने भाजपा के लोगों ने पैसा व शराब बांटने का नंगा नाच किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निगरानी करते हुए भाजपा के लोगों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसाई। इसके बाद भाजपा के लोगों को बुलाकर शराब व पैसा बंटवाया गया। लेकिन हरिद्वार के लोगों ने तमाम लालच को दरकिनार करते हुए पूरे उत्साह के साथ वोट डालते हुए कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। वरुण बालियान ने कहा कि लाठियां खाने के बावजूद पूरे उत्साह से मतदान करने वाले विशेष रूप से दलित व अल्पसंख्यक मतदाता बधाई के हकदार हैं। महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि हरिद्वार की जनता ने कॉरिडोर मुक्त, नशा मुक्त हरिद्वार के लिए कांग्रेस को वोट दिया है। मतदान की तरह मतगणना में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग न हो, इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, वीरेंद्र रावत, विधायक रवि बहादुर, अनुपमा रावत आदि मौजूद रहेंगे। पार्टी नेता मनोज सैनी ने कहा कि मतदान के दौरान हरिद्वार से लेकर रुड़की, भगवानपुर तक तानाशाही की गई। मुख्यमंत्री धामी को यही गुंडागर्दी करनी थी तो चुनाव कराने की क्या जरूरत थी। अपने लोगों को महापौर, अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर देते। पूर्व दर्जाधारी अरविंद शर्मा एडवोकेट ने कहा कि हजारों की संख्या में मतदाताओं को उनके मतदाधिकार से वंचित करते हुए संविधान विरोधी कार्य भाजपा के लोगों ने किया है। इसे कतई माफ नहीं किया जा सकता है। इस दौरान विकास चंद्रा, याज्ञिक वर्मा आदि मौजूद रहे।