मंगलौर में कांग्रेस को दोबारा झटका, चौधरी इस्लाम के चुनाव लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक..
चौधरी इस्लाम को हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद चुनाव आयोग पहुंचा सुप्रीम कोर्ट..
पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: मंगलौर नगर पालिका में कांग्रेस को दोबारा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग की याचिका पर सुनवाई करते हुए चौधरी इस्लाम के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है।मतदान से एक दिन पहले आए इस फैसले से कांग्रेस खेमे में निराशा छा गई है। दरअसल मंगलौर पालिका के अध्यक्ष रहे चौधरी इस्लाम को विधायक काजी निजामुद्दीन का खास माना जाता है।
बीते उपचुनाव में भी चौधरी इस्लाम में काजी निजामुद्दीन के लिए पूरी ताकत लगाकर काम किया था। समर्थकों का आरोप है कि निकाय चुनाव में इसी कारण उन्हें निशाना बनाया गया। दरअसल चौधरी इस्लाम का नामांकन नजूल भूमि पर कब्जे के आरोप में निरस्त कर दिया गया। इस मामले में काजी निजामुद्दीन और चौधरी इस्लाम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर चौधरी इस्लाम चुनाव लड़कर जीत चुके हैं। इसी आधार पर नैनीताल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पर उन्हें राहत मिली थी और चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया था। लेकिन चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।
सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मतदान से एक दिन पहले चौधरी इस्लाम के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है कि इसी तरह देहरादून की हरबर्टपुर पालिका कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव लड़ने पर भी सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई है। इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस में निराशा है और समर्थकों में नाराजगी है।