पंच 👊 नामा
सुल्तान: हरिद्वार:- कांग्रेस में टिकट को लेकर जबरदस्त मारा-मारी है। दावेदारों की भीड़ को देख कर लग रहा है कि विधानसभा टिकट के लिए नहीं बल्कि किसी सरकारी पद पर भर्ती निकली है। हाल यह है कि कभी वार्ड पार्षद या ग्राम प्रधान का चुनाव न लड़ने वालों ने भी सीधा विधायकी के लिए दावा ठोक दिया है।
विधानसभा क्षेत्र में धरातल पर काम करने या क्षेत्रवासियों के लिए संघर्ष करना तो दूर की बात है, 90 फीसद दावेदारों को ना तो विधानसभा का भौगोलिक ज्ञान है और ना ही मुद्दों की जानकारी है। अंदर की बात यह है कि आधे से ज्यादा दावेदार किसी तिकड़म और गुणा भाग के तहत लाइन में है। जबकि हर सीट पर 4 से 6 दावेदार अपना टिकट कंफर्म मानकर चल रहे हैं।
मंगलवार को प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे और उनकी टीम ने ज्वालापुर के सैनी आश्रम में दावेदारों का इंटरव्यू लिया और पूछा कि वह क्यों चुनाव लड़ना चाहते है। दावेदारों से यह भी पूछा गया कि पार्टी उन्हें टिकट क्यों और जनता उन्हें वोट क्यों दे। बहरहाल, हरिद्वार ग्रामीण सीट पर पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत सहित सबसे ज्यादा 18 दावेदारों ने टिकट मांगा है।
जबकि ज्वालापुर सीट से 17 दावेदारों ने ताल ठोकी है। जबकि लक्सर विधानसभा सीट से भी 14 कांग्रेसियों ने अपनी दावेदारी पेश की। सबसे कम खानपुर से तीन और झबरेड़ा से चार ने कांग्रेस प्रत्याशी बनने का दावा पेश किया। देखना यह होगा कि हाईकमान किस पर मेहरबान होता है और कौन टिकट लाकर विधायक बनने का सपना पूरा कर पाता है।
———–
टिकट की लाइन में “ख़ास ओ आम……
ज्वालापुर सुरक्षित सीट से दिनेश कुमार, एसपी सिंह, धर्म पाल सिंह, रोशन लाल, विजय पाल, बरखा रानी, नत्थू सिंह, बालेश, विशाल राठौर, सतीश कुमार, सतीश दाबडे, रजनी राठौर, प्रिय ब्रत, भूप सिंह, रवि बहादुर, इंद्रजीत, सनातन सोनकर आदि ने दावेदारी जताई है। जबकि हरिद्वार ग्रामीण से अनुपमा रावत, मोहम्मद हारून, श्रुति लखेड़ा, मुकेश गिरी, विक्रम खरोला, संजय दाताराम, जगपाल सैनी, मोहम्मद हनीफ अंसारी, सुहेल अख्तर, आदित्य कुमार, गुरजीत सिंह लहरी, मधुबाला, रेणू नौटियाल, ग्रेस कश्यप, राजीव चौधरी, मनोज सैनी, साधुराम चौहान, अरुण चौहान ने टिकट का दावा ठोका है।
————
स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अविनाश पांडे ने बताया कि सभी का फीडबैक ले लिया गया है। दावा किया कि हर सीट पर उत्तम से उत्तम उम्मीदवार उतारा जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट, कांग्रेस सदस्यता अभियान के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भंडारी, महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष धर्मपाल, महापौर अनिता शर्मा, महेश प्रताप राणा, सतपाल ब्रह्मचारी, अशोक शर्मा, आदि मौजूद रहे।
—————