राजनीतिहरिद्वार

2022 के चुनाव में कांग्रेस को भारी पड़ेगा दरगाह में हाजिरी न देना………

: अकीदतमंदों ने जताई हैरानी, विपक्षी नेताओं ने लगाए आरोप : तूल पकड़ गया मामला, कांग्रेस नेताओं की सबसे बड़ी भूल

इस खबर को सुनिए

2022 के चुनाव में कांग्रेस को भारी पड़ेगा दरगाह में हाजिरी न देना………

: अकीदतमंदों ने जताई हैरानी, विपक्षी नेताओं ने लगाए आरोप
: तूल पकड़ गया मामला, कांग्रेस नेताओं की सबसे बड़ी भूल
पंच 👊 नामा ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस की “परिवर्तन यात्रा के पिरान कलियर पहुंचने के बावजूद दरगाह में हाजिरी न देने का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है। यह चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस नेताओं की इस भूल का पार्टी को बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। यहां काबिल ए गौर है कि पूर्व सीएम “हरीश रावत खुद दरगाह में गहरी आस्था रखते हैं और एक बार ऐसी ही गलती की सजा भुगतने की बात खुद कुबूल कर चुके हैं। बहरहाल, इस मुद्दे पर न सिर्फ दरगाह से जुड़े अकीदतमंदों ने हैरानी जताई है, बल्कि विपक्ष नेताओं ने कांग्रेस पर दोमुंही सियासत का आरोप लगाया है। साथ ही मांग भी उठ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज दरगाह में आकर अपनी गलती की माफी मांगे, वरना आने वाले चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहें।

………

सज्जादा परिवार के सदस्य साजिद इरशाद का कहना है कि कांग्रेस के बड़े नेता जैसे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी तक ने दरबार शरीफ में हाजरी लगाई थी। यह उस समय की बात है जब कांग्रेस की हालत बेहद खराब हो चुकी थी और दोनों नेताओं ने अलग अलग समय साबरी दरबार में हाजरी देकर कांग्रेस के हक़ में दुआ की थी, दोनों नेता हरिद्वार गंगा आरती में शामिल हुए थे। उसके बाद पिरान कलियर शरीफ पहुंचकर दरबार में खासतौर पर हाजिरी दी थी। दुर्भाग्य की बात है कि आज कांग्रेसी अपनी रवायत भूल गए हैं।

………

पिरान कलियर के भाजपा नेता अकरम साबरी का कहना है कि हरीश रावत एक बार धनौरी से एक कार्यक्रम कर वापस लौट गए थे, तभी कांग्रेस के 11 विधायक टूटकर भाजपा में शामिल हुए थे। दरबार की अनदेखी का खामियाजा भुगतने के बाद हरीश रावत ने दरबार शरीफ में आकर अपनी गलती मानी। इस बार फिर कांग्रेसी पीठ दिखाकर सरकार साबिर पाक की अनदेखी करके गए है, जिसका खामियाजा उन्हें जरूर भुगतान पड़ेगा।

………

शिवसेना के जिला कोषाध्यक्ष आबाद कुरैशी का कहना है कि कांग्रेस नेता इस गलतफहमी में न रहें कि 2022 में सरकार पक्का बना लेंगे। इस तरह मुस्लिमों की अनदेखी करने पर उसे पांच साल तक विपक्ष में रहना पड़ सकता है। कलियर के विधायक और पार्टी के मुस्लिम नेताओं को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

………

 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौसम अली साबरी का कहना है कि कांग्रेस को सिर्फ मुस्लिमों के वोट चाहिए। उनकी आस्था अकीदत से उसे कोई मतलब नहीं है। दरगाह साबिर पाक में हाजिरी देने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं, कांग्रेस नेताओं को अपनी गलती की माफी मांगनी चाहिए।
—————

पिरान कलियर के युवा नेता और सभासद पति परवेज मलिक का कहते हैं कि चुनाव से पहले कांग्रेस का दोहरा चरित्र सामने आ गया है। कांग्रेस के बड़े नेता अगर पांच मिनट के लिए भी हाजिरी देने पहुंच जाते तो लोगों की नजर में उनका सम्मान और बढ़ जाता। लेकिन ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के नेता घमंड में चूर हैं।
——————–

आजाद समाज पार्टी के हरिद्वार उपाध्यक्ष राशिद अली का कहना है कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ अल्पसंख्यक वोटों की राजनीति करती है। इस प्रकरण से मुस्लिमों को अपनी आंख पर बंधी पट्टी खोलनी चाहिए। भेड़ चाल छोड़कर अपना भविष्य खुद तय करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी को पूरे मुस्लिम समाज से माफी मांगनी चाहिए।


जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और हरिद्वार के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राव आफाक अली इसे जिला कांग्रेस की चूक मानते हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी सर्वधर्म का सम्मान करती है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दरगाह साबिर पाक में अक्सर हाजिरी लगाते हैं। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल अभी नए हैं, जिला कांग्रेस कमेटी को यह ध्यान रखना चाहिए था कि परिवर्तन यात्रा पिरान कलियर पहुंचने पर दरगाह में हाजिरी दी जाए।
—————-

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!