“अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर हरिद्वार विधायक कार्यालय घेरने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार..
बैरिकेडिंग लगाकर रोकने पर सड़क पर बैठे कार्यकर्ता, धक्का-मुक्की के बाद हिरासत में लिया गया, सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग..

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में विधायक मदन कौशिक के कार्यालय का घेराव करने निकले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की रोक-टोक के बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता प्रेमनगर गेट के सामने एकत्र हुए और खन्ना नगर स्थित विधायक के कार्यालय की ओर मार्च के लिए निकले। खन्ना नगर से पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक लिया।
कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी मामले में स्थानीय विधायक की चुप्पी गंभीर सवाल खड़े करती है। शहर में अवैध नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और युवा इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं, इसके बावजूद जनप्रतिनिधि मौन हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीते 25 वर्षों में विधायक ने स्थानीय जनता के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया।
प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग और युवा नेता नितिन तेश्वर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अंकिता भंडारी मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति तो दी है, लेकिन कांग्रेस की मांग शुरू से सीटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की रही है।
जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। वरुण बालियान और लता जोशी ने कहा कि जब तक पूरे प्रकरण में वीआईपी का नाम सामने नहीं आता, तब तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की लड़ाई जारी रहेगी।
प्रदर्शन में अशोक शर्मा, पार्षद विवेक भूषण विक्की, हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, अंजू द्विवेदी, रचना शर्मा, विकास चंद्रा, जिला उपाध्यक्ष शुभम बर्मन, महबूब आलम, मनोज सैनी, तरुण व्यास, शुभम जोशी,
जितेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, विकास रौतेला, सार्थक ठाकुर, ऋषभ वशिष्ठ, तुषार सक्सेना, दिव्यांशु सक्सेना, करन राणा, सतवंत राठौर, अर्शिल अंसारी, अबरार अली, फैजल, नवीन गौतम, इमरान अली,
सागर बेनीवाल, दीपक कोरी, विशाल प्रधान, निखिल सौदाई, समर्थ अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, सलीम, अज्जू खान, नीटू शर्मा, अजय गिरी, रोहित नेगी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।



