राजनीतिहरिद्वार

राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेसियों ने मनाई खुशियां..

कहीं हुई चादरपोशी तो कहीं मिठाई खिलाकर मनाया जश्न..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: सुप्रीम कोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता बहाल करने के फैसले पर कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की। कही मिठाई बांटी गई तो कही दरगाह में हाजिरी लगाकर फैसले का स्वागत किया गया। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने से पार्टी के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कार्यकर्ताओं को पूरा भरोसा था कि शीर्ष अदालत से राहुल गांधी को राहत जरूर मिलेगी। कोर्ट ने सही समय पर सही फैसला दिया है। इससे करोड़़ों देशवासियों का न्यायपालिका पर भरोसा कायम हुआ है।शुक्रवार कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने एप्ने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में हाजिरी लगाकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की बड़ी जीत है। भाजपा राहुल गांधी के तेवरों से बेहद डरी हुई महसूस कर रही है। संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी ने जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी की दोस्ती को एक्सपोज किया था, उससे भाजपा असहज महसूस कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दमनकारी नीतियां कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर लागू नहीं हो सकेंगी। राहुल गांधी के साथ खुलकर उनका एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष जारी रखेगा। इस दौरान नाजिम त्यागी, इस्तेखार प्रधान, कल्लू त्यागी, नोमी मियां, सलीम पीरजी, इंतेज़ार राणा, साहिल राणा, जगपाल, सुभाष सैनी, योगेंद्र बीडीसी, भानू प्रताप, वसीम ठेकेदार आदि मौजूद रहे।वही दूसरी ओर पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने रोशनाबाद जिला न्यायालय स्थित अपने अधिवक्ता कक्ष में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस महासचिव फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने कांगेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाकर लोकतंत्र की गरिमा को बचाया है। केंद्र सरकार लगातार लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास कर रही है और विपक्ष के नेताओं का शोषण कर उनको गलत तरीके से दबाया जा रहा है साथ ही उनको बोलने से रोका जा रहा है। केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है और जनता के बीच से चुनकर आए जनप्रतिनिधियों को सदन में जनता की आवाज उठाने से रोकती है। फुरकान अली ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन के अंदर आने से घबराते हैं और जवाब देने से बचते हैं। जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुधीर त्यागी एडवोकेट ने कहा कि राहुल गांधी पर आया हुआ फैसला लोकतंत्र की जीत है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राजपूत एडवोकेट, रविकांत शर्मा एडवोकेट, रोहिताश कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह असवाल एडवोकेट, रियाज अली अंसारी एडवोकेट, मुकेश कुमार एडवोकेट, हिमांशु कुमार एडवोकेट, संदीप कुमार कश्यप एडवोकेट, फरमान अली, कल्लू सिंह, सुमित कुमार, ईश्वर सिंह, प्रह्लाद कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!