हरिद्वार

कांग्रेसियों ने पुलिस चौकी में काटा हंगामा, हत्या-आत्महत्या में उलझी युवक की मौत की गुत्थी..

कांग्रेस कार्यालय के बाहर से सामान जब्त करने पर भड़के कांग्रेसी, पुलिस से तीखी नोंक झोंक, युवक के करीबी दोस्त से चल रही पूछताछ..

इस खबर को सुनिए

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस कार्यालय के बाहर से प्लास्टिक केन जब्त करने पर कांग्रेसियों का गुस्सा भड़क उठा। पुलिस पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी से अभद्रता का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने हरकी पैड़ी पुलिस चौकी का घेराव किया और जमकर हंगामा किया। बाद में प्लास्टिक केन वापस करने पर कांग्रेसी शांत हुए। वहीं, दूसरी तरफ, भेल क्षेत्र में हाथ-पांव बंधा युवक का शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने युवक के करीबी दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

काल्पनिक फोटो

उसका कहना है कि 40 हजार रुपये वापस न देने पर उसने युवक को बंधक जरूर बनाया था, लेकिन उसने खुदकुशी की है। बचने के लिए उसने युवक का शव भेल क्षेत्र में लाकर फेंक दिया। हालांकि, उसकी ये कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है, इसलिए हर एंगल से जांच चल रही है।
—————————————-
“बलिदान दिवस मनाने पहुंचे थे कार्यकर्ता….
मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस और लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर कांग्रेसी हरकी पैड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में जमा हुए थे। कांग्रेसी कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी कार्यालय की देखरेख करने वाले कार्यकर्ता ओमप्रकाश की बाहर बेचने के लिए रखी गई कैनी पुलिस ने जब्त कर ली। कार्यकर्ता ने यह बात अंदर पहुंचकर अपने नेताओं को बताई। महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्र्रम्हचारी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने मौके पर ही पुलिसकर्मी को घेर लिया। चालान काटने का विरोध करते हुए आरोप लगाया कि जानबूझकर कांग्रेसी कार्यकर्ता को निशाना बनाया गया है। जबकि पूरे गंगा घाट पर कैनी खुलेआम बेची ज रही है। उन्होंने जब मौके पर ले जाकर कई कैनी दिखाई, तब पुलिसकर्मी चुप्पी साध गए। यहां से गुस्साएं कांग्रेसी एकत्र होकर सीधे हरकी पैड़ी चौकी जा पहुंचे। उन्होंने चौकी प्रभारी संजीव चौहान से नाराजगी जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। चौकी प्रभारी ने तुरंत ही कांग्रेसी कार्यकर्ता का सामान वापस दिलाया, जिसके बाद कही जाकर हंगामा खत्म हुआ। इस दौरान कांग्रेसी जिलाध्यक्ष कैश खुराना, अमन गर्ग, नितिन यादव, कपिल पाराशर, करण राणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, चौकी प्रभारी संजीव चौहान का कहना है कि जब्त किया गया सामान वापस दिया गया था। चस्पा चालान की कार्रवाई की जा चुकी है।
—————————————-
“पीएम और सीसीटीवी कैमरों से खुलेगा मौत का राज….
भेल क्षेत्र में बाल मंदिर स्कूल के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का शव पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई थी। बेल्ट से युवक के दोनों हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे। युवक की पहचान अनिकेत साहू उर्फ चीकू 26 वर्ष  पुत्र राजेंद्र साहू निवासी मोहल्ला तेलियान ज्वालापुर के रूप में हुई है। पुलिस की शुरूआती पड़ताल में सामने आया है कि कई दिन से अनिकेत अपने घर नहीं गया था।

फाइल फोटो

वह नशे का आदी था और पड़ोस में रहने वाले एक दोस्त से 40 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर उसका झगड़ा हुआ था। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अलग ही कहानी सुनाई। युवक ने कुबूल किया कि रकम न देने पर उसने सोमवार को अपने घर में अनिकेत को बंद कर दिया था। कुछ घंटे बाद उसने दरवाजा खोला तो अनिकेत का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।

फाइल फोटो

घबराकर उसने शव भेल क्षेत्र में लाकर फेंक दिया। हाथ-पैर बंधे होने के सवाल पर दोस्त का कहना है कि स्कूटी पर शव लाने के लिए उसने हाथ बांधकर उसे कपड़े में लपेटकर स्कूटर पर लाद लिया था। दावे की तस्दीक के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। वहीं, रानीपुर कोतवाल नरेंद्र बिष्ट का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह सामने आ सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!