पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: कांग्रेस ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पार्षद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। ज्वालापुर के तीन वार्डों में लंबी माथा-पच्ची हुई। मंडी समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अरशद ख्वाजा लंबी जद्दोजहद के बाद वार्ड नंबर 41 से टिकट हासिल करने में कामयाब रहे। वार्ड नंबर 40 से निवर्तमान पार्षद सुहेल अख्तर कुरैशी की पत्नी को भी टिकट दिया गया।

जबकि वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्ति नगर से सिटिंग पार्षद की जगह शौकत उर्फ चीचू को प्रत्याशी बनाया गया। वार्ड नंबर 37 कोटरवान से हाजी इरफान अंसारी के बेटे नोमान अंसारी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं। जबकि वार्ड नंबर 50 मैदानियन से एक बार फिर हाजी शहाबुद्दीन की पत्नी नीलोफर को टिकट दिया गया है। शास्त्री नगर से कांग्रेस अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार पर एक बार फिर विश्वास जताया गया। इनके अलावा भाजपा से टिकट न मिलने पर कांग्रेस का हाथ थामने वाले कई बागियों को भी पार्टी ने मौका दिया है।
जबकि कांग्रेस से टिकट न मिलने पर अब कई दावेदार निर्दलीय ताल ठोकने का मन बना रहे हैं। जिससे खास तौर पर ज्वालापुर के कई वार्ड में मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है। इनमें सबसे प्रमुख नाम वार्ड नंबर 40 में हाजी नईम कुरैशी का है। नईम कुरैशी अपने बेटे आरिफ की पत्नी के लिए टिकट की मांग कर रहे थे। काफी खींचातानी के बाद आखिरकार उनके भतीजे सुहेल कुरैशी की पत्नी को ही टिकट मिला है।