
पंच👊नामा-ब्यूरो
रुड़की: जमीन की पैमाईश करने मूलदासपुर माजरा गांव पहुंची चकबंदी टीम को एक परिवार के लोगों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोप है कि सरकारी कागज छीनकर फाड़ डाले। पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, चकबंदी अधिकारी संजीव रावत एक टीम के साथ रहमतपुर गांव और मूलदासपुर माजरा गांव में पैमाईश करने गए थे। उन्हें दोनों गांवों की सीमा का मिलान करना था। आरोप है कि पैमाईश के दौरान अशोक सैनी और उसका बेटा शिवांग सैनी वहां आ गए और गाली-गलौच करते हुए काम बंद करने के लिए कहने लगे। विरोध करने पर उन्होंने कागजात छीनकर फाड़ दिए। आरोप है कि दोनों ने टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दोनो के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, सरकारी काम मे बाधा डालने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।