
पंच👊नामा ब्यूरो
हरिद्वार: साथी महिला सिपाही से दुष्कर्म करने वाले आरोपी सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ महिला कांस्टेबल ने मसूरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, हरिद्वार में पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से चार सेक्स वर्कर महिलाओं को पकड़ लिया। हालांकि इस बार भी होटल या गेस्ट हाउस संचालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

मसूरी क्षेत्र स्थित आईटीबीपी अकादमी की एक महिला सिपाही ने तहरीर देकर बताया था पांच दिसंबर को सिपाही मोहन सिंह दानू निवासी ग्राम खुन्ती बलवाकोट जिला पिथौरागढ़ उसे अकादमी के बाहर अपने एक परिचित के घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन करते हुए आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर मसूरी गिरीश चंद्र ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

वहीं, हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आस पास राहगीरों को अश्लील इशारे कर अपनी तरफ बुला रही चार सेक्स वर्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो देखा कि चारों महिलाएं राहगीरों की तरफ अश्लील इशारें कर अपनी तरफ बुला रही हैं। पुलिस ने महिलाओं को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि महिलाएं सेक्स वर्कर हैं। वह उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला, ज्वालापुर व सहारनपुर की निवासी हैं। पुलिस ने महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है।
——————-