अपराधहरिद्वार

“पुलिस भर्ती का झांसा देकर कांस्टेबल ने तीन साल तक किया युवती का शारीरिक शोषण, अब कर रहा ब्लैकमेल..

शादी होने पर आपत्तिजनक फोटो दिखाकर कराया तलाक, खुद को अविवाहित बताकर रचाई फर्जी शादी, कार्रवाई के लिए एसएसपी से मिला प्रतिनिधिमंडल..

खबर को सुनें

पंच👊नामा-ब्यूरो
हरिद्वार: पुलिस भर्ती कराने का झांसा देकर एक कांस्टेबल ने रुड़की निवासी मुस्लिम युवती का तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि शादी के बाद भी उसने युवती को ब्लैकमेल किया और उसके पति को आपत्तिजनक फोटो दिखाकर तलाक दिलवा दिया। दो बच्चों का पिता होने के बावजूद उसने खुद को अविवाहित बताया और मंदिर में फर्जी विवाह रचकर युवती को अपने जाल में फंसा लिया। बुधवार को पीड़िता के साथ मुस्लिम सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष अतहर अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने पीड़िता को न्याय का भरोसा दिलाया है।
—————————————-
नौकरी का झांसा और शारीरिक शोषण……प्रार्थना पत्र में युवती ने बताया कि वर्ष 2022 में वह पुलिस भर्ती परीक्षा देने रोशनाबाद पुलिस लाइन गई थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान कांस्टेबल से उसकी जान-पहचान हुई। उसने मदद और नौकरी दिलाने का भरोसा देकर मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद वह लगातार संपर्क में रहा और धीरे-धीरे दोस्ती को प्रेम का रूप देकर शारीरिक संबंध बनाए।
—————————————-
आपत्तिजनक फोटो दिखाकर दिलवाया तलाक…..परिजनों को जानकारी मिलने पर उन्होंने युवती की शादी दिल्ली करा दी। लेकिन कांस्टेबल का दुस्साहस यहीं खत्म नहीं हुआ। आरोप है कि कांस्टेबल लगातार पीड़िता को अलग-अलग नंबरों से कॉल करता रहा और व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर खुद को फांसी लगाने का नाटक कर उसे ब्लैकमेल किया और एक दिन वर्दी पहनकर उसके ससुराल पहुंचा। वहां पति को आपत्तिजनक फोटो दिखाए, जिसके बाद पति ने तलाक दे दिया।
—————————————-
मंदिर में रचाया झूठा विवाह…..पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे रुड़की बुलाकर किराए के कमरे में रखा और रामनगर क्षेत्र के मंदिर में पंडित बुलाकर सिंदूर भरकर फर्जी विवाह का नाटक रचा। बाद में खुलासा हुआ कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। जब युवती ने विरोध किया तो उसने जान से मारने और निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
—————————————-
तैनाती और रसूख के चलते बढ़ा हौसला…..पीड़िता का कहना है कि आरोपी फिलहाल रुड़की में एक व्यक्ति की सुरक्षा में तैनात है, जबकि उसका भाई हरिद्वार में चौकी इंचार्ज है। आरोपी उसे यही कहकर धमकाता रहा कि वह पुलिस में है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हो सकती है।
—————————————-
प्रतिनिधिमंडल ने लगाई न्याय की गुहार…..प्रतिनिधिमंडल में मुस्लिम सेवा संगठन जिलाध्यक्ष अतहर अंसारी, एडवोकेट यूनुस मलिक, एडवोकेट रियाज अंसारी और नावेद शामिल रहे। उनका कहना है कि कांस्टेबल ने मुस्लिम युवती का शोषण करने के साथ ही फर्जी विवाह कर हिंदू विवाह अधिनियम और यूसीसी कानून का उल्लंघन किया है।
—————————————-
जांच कर होगी कार्रवाई : एसएसपी…..एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मामला गंभीर है और महिला से जुड़ा हुआ है। इसकी जांच राजपत्रित अधिकारी से कराई जा रही है। निष्पक्ष जांच के बाद आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »