पंच👊नामा
पिरान कलियर: संविधान दिवस के अवसर पर पिरान कलियर सोहलपुर मार्ग स्थित आईपीएस कॉलेज में डिबेट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही इंस्टीट्यूट में हुए तीन दिवसीय स्पोर्ट्स फेस्ट के विजयी छात्रों पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के छात्रों ने 2611 में शहीद हुए शहीदों की याद में एक एक्ट पेश कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि भी पेश की। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना व गणेश वंदना के साथ की गयी। कार्यक्रम में बच्चो को पुरुस्कृत करते हुए अतिथियों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, संस्थान के एमडी विवेक शर्मा ने कहा इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो का मनोबल बढ़ता है इसी लिए बच्चो को इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा भारत का संविधान अपने आप में एक वृहद दस्तावेज है। जो सभी नागरिकों को विभिन्न प्रकार के मौलिक अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि विधि में होने से ज्यादा विधि का पालन करना जरूरी है। जिससे संविधान की मूलभावना विधि का शासन स्थापित हो सके। उन्होंने कहा भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार की सुरक्षा के लिए प्रावधान बनाए गए हैं। नागरिकों की गरिमा व विधि का शासन स्थापित करने के लिए व्यवस्था में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि व्यवहारिक जीवन में सामान्य विधि का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति को होना चाहिए। इस अवसर में कॉलेज में डिबेट का आयोजन भी हुआ जिसमें छात्रों ने पक्ष-विपक्ष में अपनी-अपनी राय रखी। 26/11 में हुए शहीदों की याद में छात्रों ने एक शानदार नाटक भी प्रस्तुत किया, जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर रजिस्ट्रार अनुपम सिरस्वाल, सुधीर शर्मा, अमित राधे, मौ. वकार इकबाल, शिवानी लोहान, देवेंद्र कुमार, कविता सैनी, अंकित, अमित, दीपा आदि मौजूद रहे।