वार्ड 9 में इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण को मिली हरी झंडी, चेयरमैन प्रतिनिधि सलीम अहमद और सभासद जावेद साबरी ने किया उद्धघाटन..

पंच👊नामा
पिरान कलियर: नगर पंचायत पिरान कलियर में विकास कार्यों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। वार्ड नम्बर 9 में इंटरलॉकिंग टाइल्स से बनने वाली नई सड़कों के निर्माण कार्य का नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सलीम अहमद और वार्ड सभासद जावेद साबरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस अवसर पर नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष समीना पति सलीम और सभासद मेहरुबा, जावेद साबरी का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को वार्ड के लिए एक बड़ी सौगात बताया।नगर पंचायत अध्यक्ष समीना पत्नी सलीम ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाखों रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग सड़कों और नालों के निर्माण का शिलान्यास किया गया है। “हमारी कोशिश है कि नगर का प्रत्येक वार्ड एक आदर्श वार्ड बने और हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से मिले।
सभासद मेहरुबा, जावेद साबरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास चिराग अली शाह रोड से सपना के मकान तक, शाहरुख त्यागी की दुकान से मदरसा समसुल उलूम तक, चंदा मस्जिद से राव माली के मकान तक, असलम के प्लॉट से राव कदीर के मकान तक तथा बेड़पुर रोड से लालू के मकान तक किया गया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रयास निरंतर जारी हैं।
इस मौके पर हाफिज मुमताज, मौलवी दानिश, आबाद, अरशद, इरफान, मुर्सलीन, कारी सुलेमान, आसिफ, राव माली, अमजद, साबाज और लालू सहित अनेक स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने इस कार्य को नगर के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।