अपराधहरिद्वार

सरकारी भूमि पर रातों-रात अंबेडकर प्रतिमा लगाने पर विवाद, 50 हजार का इनामी डेविड गिरफ्तार..

एसएसपी अजय सिंह ने दिए सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा..

पंच👊नामा-ब्यूरो
नितिन गुड्डू/विकास कुमार- हरिद्वार: सरकारी जमीन पर रातों-रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने पर खानपुर क्षेत्र में विवाद हो गया। लॉ एन्ड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए प्रशासन की मौजूदगी में प्रतिमा हटवाते हुए दलित समाज के सुपुर्द कर दी।

फाइल फोटो

लेकिन बाद में दुस्साहस दिखाते हुए कुछ लोगों ने फिर से इस प्रतिमा को सरकारी जमीन पर स्थापित कर दी। जिस पर प्रशासन ने मूर्ति पुलिस के सुपुर्द की और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ पेपर लीक कांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी डेविड को भी एसआईटी ने धर दबोचा। अब संजय धारीवाल की बारी है।

फाइल फोटो: अजय सिंह, एसएसपी हरिद्वार

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुबह करीब 06:30 करीब बजे थाना खानपुर को सूचना मिली कि ग्राम ब्राह्मणवाला में कुछ लोगों ने ग्राम समाज की जमीन पर डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की है। दूसरा पक्ष इसका विरोध कर रहा है।

फाइल फोटो

जिस पर एसडीएम और सीओ लक्सर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। समझाने पर भी उपस्थित लोगों के न मानने पर SDM लक्सर के आदेश पर मूर्ति को मौके से हटाने का प्रयास किया गया तो गांव के मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति के कुछ व्यक्तियो ने मूर्ति को खुद के सुपुर्द लेने का आग्रह किया। जिस पर प्रशासन ने मूर्ति को स्थानीय व्यक्तियों के सुपुर्द कर दिया।

फाइल फोटो

लेकिन पुलिस व प्रशासन टीम के मौके से चले जाने के बाद कुछ लोगों ने पुनः प्रतिमा को अन्यत्र सरकारी भूमि पर स्थापित कर दिया गया। प्रकरण में जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार मामले की गम्भीरता से लेते हुए देखते हुए SDM व CO लक्सर ने पुलिस प्रशासन की टीम के सहयोग से प्रतिमा को अनाधिकृत भूमि से हटाकर कब्जे में लिया गया और सुरक्षा के दृष्टिगत खानपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया।
—————————————
डेविड की तलाश में मुंबई तक दबिश…..
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पटवारी और जेई-ऐई पेपर लीक मामले में पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल निवासी मोहम्मदपुर जट और डेविड निवासी बाकरपुर लक्सर की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। दोनों की तलाश में जुटी एसआईटी ने मुंबई तक दबिश दी। इस बीच मुखबिर की सूचना पर एसआईटी ने डेविड को भगवानपुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वन दरोगा भर्ती पेपर लीक प्रकरण में भी डेविड ब्लूट्रुथ से नकल कराने के मामले में जेल भेजा गया था। साथ ही नौकरी के नाम पर ठगी कर रकम ऐठने का मामला प्रकाश में आने पर कोतवाली लक्सर में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज चला रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!