
पंच👊नामा
पिरान कलियर: माह रबीउल अव्वल के चांद की तस्दीक के बाद आज साबिर पाक के 754 वे सालाना उर्स का आगाज मेंहदी डोरी की रस्म के साथ होगा। बाद नमाज ए ईशा सज्जादानशीन के कदीमी घर से मेंहदी डोरी उठाई जाएगी, जिसे दरबार मे पेश करने के बाद जायरिनों को तकसीम किया जाएगा।
बता दे कि माह रबीउल अव्वल का चांद नजर आ गया है, चांद की तस्दीक होते ही साबिर पाक के उर्स की शुरुआत भी हो गई है। आज बाद नमाज ईशा सज्जादानशीन के कदीमी घर से मेंहदी डोरी उठेगी, और दरबार शरीफ में पेश की जाएगी। मेहदी डोरी की रस्म के साथ उर्स का आगाज हो जाएगा। दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज साबरी ने चांद की तस्दीक की है।